Explore

Search

December 10, 2025 7:28 am

ड्रंक एंड ड्राइव पर रायपुर पुलिस की सख्ती ,एक सप्ताह में 90 वाहन चालकों पर कार्यवाही, जनवरी से अब तक 1200 से अधिक पकड़े गए नशेड़ी चालक

रायपुर। गणेश उत्सव और आने वाले त्योहारों को ध्यान में रखते हुए रायपुर पुलिस ने ड्रंक एंड ड्राइव करने वालों के खिलाफ अपनी मुहिम तेज कर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर यातायात पुलिस लगातार रात 11 बजे से सुबह 2 बजे तक शहर के प्रमुख मार्गों और चौक-चौराहों पर विशेष चेकिंग अभियान चला रही है।

पुलिस द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले एक सप्ताह में ही नशे की हालत में वाहन चलाने वाले 90 वाहन चालकों पर मोटरयान अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। इनमें 20 मोपेड 56 कार 8 पिकअप टाटा एस 2 ट्रक 2 ट्रैक्टर और 2 ई-रिक्शा चालक शामिल हैं। वहीं केवल अगस्त माह में अब तक 171 चालकों पर कार्यवाही की जा चुकी है।

जनवरी 2025 से अब तक पुलिस 1200 से अधिक नशेड़ी चालकों पर चालानी कार्यवाही कर वाहन जब्त कर कोर्ट पेश कर चुकी है। न्यायालय द्वारा इन पर 10,000 से 15,000 रुपये तक का जुर्माना लगाया गया है, साथ ही लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई भी की जा रही है।

यातायात पुलिस का मानना है कि नशे की हालत में वाहन चलाना न केवल चालक बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य लोगों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकता है। इसलिए ब्रीथ एनालाइजर मशीन की मदद से ऐसे चालकों को पकड़कर मौके पर ही कार्रवाई की जा रही है।

रायपुर  पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि नशे की हालत में वाहन न चलाएं। ऐसा करते पाए जाने पर वाहन जब्त कर चालान बनाकर कोर्ट भेजा जाएगा जहां भारी भरकम जुर्माना और अन्य कानूनी कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS