बिलासपुर। सीपत के करमा गांव में स्वयं सिद्धा फाउंडेशन द्वारा तीज पर्व के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जरूरतमंद महिलाओं को साड़ियां वितरित की गईं और बुजुर्गों का सम्मान गमछा पहनाकर किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीपत टीआई गोपाल सतपथी शामिल हुए। उन्होंने फाउंडेशन की पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन जनता और पुलिस के बीच के रिश्ते को मजबूत बनाते हैं और आपसी विश्वास बढ़ाते हैं।

फाउंडेशन के अध्यक्ष चंचल सलूजा ने बताया कि तीज छत्तीसगढ़ का बड़ा पर्व है इसी को ध्यान में रखते हुए यह प्रयास किया गया कि अधिक से अधिक जरूरतमंद महिलाओं तक साड़ी पहुंचाई जा सके। वहीं सचिव गंगा निषाद ने कहा कि फाउंडेशन लगातार सामाजिक एकजुटता और सकारात्मक बदलाव के लिए कार्यरत है।

कार्यक्रम का संचालन अनिल तिवारी ने किया। इस मौके पर रामदत्त गौरहा सरपंच नंद राम साहू वार्ड पंच रानू गौरहा नवीन दुबे मोनिका तिवारी हर्षप्रीत छाबड़ा अवनी वाशिंग पूजा तिवारी ईशान्या साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण पंचगण समाजसेवी और फाउंडेशन के सदस्य उपस्थित रहे।

प्रधान संपादक




