Explore

Search

September 8, 2025 10:19 am

बोरे में बंधी मिली महिला की लाश, टैटू से होगी पहचान

बिलासपुर। पचपेड़ी क्षेत्र के शिवटिकारी गांव में रविवार को शिवनाथ नदी किनारे सनसनीखेज वारदात का खुलासा हुआ। गांव के लोगों ने नदी तट पर पड़े एक बोरे से तेज दुर्गंध आने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बोरा खुलवाया तो उसमें एक महिला की लाश मिली। शव को लोहे के तार से कसकर बांधा गया था और उस पर भारी पत्थर लिपटे थे, ताकि शव नदी में डूबा रहे और बह न सके। इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है।

डीएसपी लालचंद मोहले ने बताया कि ग्रामीणों ने सबसे पहले बोरे को देखा। संदेह होने पर जब पुलिस टीम पहुंची और बोरे को खोला तो अंदर से महिला का शव बरामद हुआ। शव की स्थिति देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि मौत को चार से पांच दिन हो चुके हैं। महिला की हत्या कर उसकी लाश को ठिकाने लगाने के लिए नदी में फेंका गया होगा। घटना की गंभीरता को देखते हुए एएसपी अर्चना झा समेत फोरेंसिक एक्सपर्ट भी मौके पर पहुंचे। टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की और कई अहम सबूत जुटाए। फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने आसपास के गांवों में पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही जिले के सभी थानों से गुम इंसान की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का मानना है कि महिला की पहचान  होने के बाद मामले की कड़ियां खुलेंगी और आरोपी तक पहुंचा जा सकेगा। पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि हत्या की आशंका है और जिस तरीके से शव को छिपाने की कोशिश की गई है, उससे साफ है कि घटना को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया है। फिलहाल शव को मरच्यूरी भेज दिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के कारणों की जानकारी मिल सकेगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS