मुख्य सप्लायर मनमोहन सिंह संधू उर्फ जग्गू तथा उसके डिस्ट्रीब्यूटर विजय मोटवानी एवं भूषण शर्मा सहित कुल 06 आरोपी गिरफ्तार
अब तक अलग-अलग मामलों में 34 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से खुदरा मुल्य लगभग 01 करोड़ 57 लाख मुल्य के हेराईन चिट्टा जप्त
छत्तीसगढ़ ।रायपुर पुलिस ने वीडियो और लोकेशन शेयरिंग के जरिए हेरोइन चिट्टा का सिंडिकेट संचालित करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 273.19 ग्राम हेरोइन जब्त की गई जिसकी बाज़ार में चिल्हर मूल्य लगभग 57 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मुख्य सप्लायर मनमोहन सिंह संधू उर्फ जग्गू उसके डिस्ट्रीब्यूटर विजय मोटवानी और भूषण शर्मा सहित कुल छह लोग शामिल हैं। आरोपियों के पास से पांच मोबाइल फोन और एक दोपहिया वाहन भी जब्त किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आरोपी मनमोहन सिंह संधू उर्फ जग्गू को थाना कबीरनगर क्षेत्र के हीरापुर स्थित वेदांत वाटिका के पास से हेरोइन के साथ रंगेहाथ पकड़ा गया। पूछताछ में उसने पंजाब से सप्लाई होने वाले नशे को रायपुर में अपने नेटवर्क के जरिए खपाने की बात कबूल की।
इसके बाद पुलिस की विशेष टीम ने वीर सावरकर नगर जरवाय तालाब और आरडीए कॉलोनी समेत विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर आरोपी की पत्नी जसप्रीत कौर विजय मोटवानी नितिन पटेल और दिव्या जैन को पकड़ा। जांच में सामने आया कि विजय मोटवानी अपने दोपहिया वाहन से घूम-घूमकर नशा बेचता था।
इसी तरह थाना कोतवाली क्षेत्र में दर्ज एक अन्य मामले की जांच में आरोपी भूषण शर्मा को भी गिरफ्तार किया गया, जिसने संधू से ही हेरोइन प्राप्त करना कबूल किया।
गिरफ्तार आरोपियों पर थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 183/25 धारा 21बी, 21सी, 29 एनडीपीएस एक्ट तथा 111 बीएनएस और थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 165/25 धारा 22ख एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह कार्रवाई आईजी रेंज रायपुर अमरेश मिश्रा तथा एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना कबीरनगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की।
इस सफल कार्रवाई में निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय थाना प्रभारी कबीर नगर निरीक्षक सुनील दास उप निरीक्षक सतीश पुरिया मुकेश सोरी सहित कई पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
रायपुर पुलिस के अनुसार अब तक जिले में अलग-अलग कार्रवाइयों में 34 आरोपियों से कुल 1.57 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त की जा चुकी है।

प्रधान संपादक

