Explore

Search

January 26, 2026 2:45 pm

दो बाइक की भिड़ंत, एक की मौत, एक गंभीर, पुलिस की लापरवाही पर दो घंटे तक चक्काजाम

बिलासपुर। मस्तूरी क्षेत्र के वेदपरसदा में मंगलवार देर शाम हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस की लापरवाही को लेकर जमकर हंगामा किया और सड़क पर चक्काजाम कर दिया। करीब दो घंटे तक सड़क जाम रहने से आने जाने वालों को परेशानी उठानी पड़ी। बाद में प्रशासनिक अधिकारियों की समझाईश के बाद मामला शांत हो सका।



मिली जानकारी के अनुसार टिकारी की ओर से बाइक चला रहे सरगंवा निवासी बंशीधर मधुकर (34) वेदपरसदा के पास पहुंचे थे। इसी दौरान सामने से मस्तूरी की ओर से आ रहे परसदा निवासी राजा मानिकपुरी की बाइक से उनकी जोरदार भिड़ंत हो गई। आमने-सामने हुई इस टक्कर में बंशीधर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राजा मानिकपुरी गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को अस्पताल भेजा गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। लोगों का आरोप था कि हादसे की सूचना मिलने के बावजूद थाना प्रभारी और पुलिस अधिकारी मौके पर समय पर नहीं पहुंचे। पुलिस की देरी और लापरवाही से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया और यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। करीब दो घंटे तक चली नारेबाजी और हंगामे के बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाइश दी और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद लोग शांत हुए और जाम समाप्त कराया गया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS