Explore

Search

September 13, 2025 1:01 pm

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर तीन करोड़ से अधिक की ठगी

बिलासपुर। शेयर मार्केट में हर महीने 10 प्रतिशत मुनाफे का लालच देकर कई लोगों से तीन करोड़ 22 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ितों की शिकायत पर तारबाहर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इधर इसी मामले में कवर्धा पुलिस ने तीन आरोपियों को  गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि जालसाजों ने प्रदेश के अलग-अलग शहरों में आफिस खोलकर करीब 50 करोड़ की ठगी की है।

लिंगियाडीह के दिव्य माउंट अपार्टमेंट निवासी संजय डे ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2022 में उनकी पहचान कवर्धा निवासी धर्मेश कुमार धुर्वे, यतींद्र धुर्वे और हर्षिता शर्मा से हुई थी। धर्मेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर बताया कि वे डीवाइपी धुर्वे ब्रदर्स नामक कंपनी चला रहे हैं। इसमें निवेश करने पर हर महीने 10 प्रतिशत लाभ और 13 महीने बाद मूलधन लौटाने का दावा किया गया था। लालच में आकर संजय डे और उनके परिचितों ने नकद और ऑनलाइन ट्रांसफर के माध्यम से करोड़ों रुपये निवेश कर दिए। इसी दौरान आरोपियों ने लिंक रोड स्थित नारायण प्लाजा में कंपनी का ऑफिस भी खोला था ताकि निवेशकों काे भरोसा दिला सके। शुरुआत के कुछ महीनों में जब पीड़ितों ने लाभांश मांगा तो आरोपी गोलमोल जवाब देने लगे। बाद में दबाव बनाने पर धर्मेश ने साफ कह दिया कि उसने कहीं भी निवेश नहीं किया है और सिर्फ दिए गए पैसों को घुमाकर समय काटता रहा। इसके बाद वह मोबाइल बंद कर फरार हो गया। आरोपियों की इस ठगी का शिकार बने संजय डे के साथ उनके परिचितों में कैलाश देवांगन (10 लाख), रितेश दामले (15 लाख), सोमा डे (23.60 लाख), कुमारी आर्ची डे (20 लाख), चित्रकांत साहू (40 लाख), सारांश देवांगन (67 लाख), असीम रंजन साहा (7.50 लाख), अभिमन्यु विश्वकर्मा (54 लाख), मंजू पटेल (25 लाख), अंकना घोष (5.50 लाख), पल्लव धर (19.50 लाख) और दानिश अंसारी (10.50 लाख) शामिल हैं। पीड़ितों ने जब रुपये वापस मांगे तो आरोपी उन्हें धमकी देने लगे। आखिरकार सभी ने तारबाहर थाने में शिकायत दर्ज कराई। दूसरी ओर कवर्धा में भी ठग गिरोह ने लोगों को फंसाकर उनसे रुपये ऐंठ लिए थे। कवर्धा पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ कर गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की जानकारी जुटाई जा रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS