Explore

Search

October 23, 2025 10:25 am

कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी सैकड़ों ग्रामीणों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए त्वरित निराकरण के निर्देश

बिलासपुर।कलेक्टर आईएएस संजय अग्रवाल ने आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में दूर-दराज़ से पहुंचे सैकड़ों ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को शिकायतों एवं मांगों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान नगर निगम आयुक्त अमित कुमार एवं सीईओ जिला पंचायत संदीप अग्रवाल भी उपस्थित रहे और उन्होंने भी ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं।

नहर की सफाई और मरम्मत

तखतपुर जनपद पंचायत के ग्राम साल्हेकापा के सरपंच व ग्रामीणों ने नहर की मरम्मत एवं सफाई की मांग की। कलेक्टर ने इस पर जल संसाधन विभाग को कार्यवाही के निर्देश दिए।

जर्जर सड़क की मरम्मत

ग्राम पंचायत लोखण्डी के ग्रामीणों ने कोलवासरी ट्रकों एवं हाईवा के आवागमन से क्षतिग्रस्त सड़क की शिकायत की। कलेक्टर ने आवेदन खनिज विभाग को सौंपकर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

एनीकेट निर्माण की मांग

मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम ऊनी के सरपंच ने लीलागर नदी पर एनीकेट निर्माण कराने की आवश्यकता बताई, ताकि जल स्तर बढ़े और पेयजल संकट दूर हो। कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग को आवश्यक कदम उठाने को कहा।पेयजल आपूर्ति बाधित : लोखण्डी पंचायत में सड़क निर्माण कार्य के दौरान पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से पेयजल आपूर्ति ठप हो गई। इस पर कलेक्टर ने पीएचई विभाग को तुरंत सुधार के निर्देश दिए।

औद्योगिक प्रदूषण की शिकायत

पाराघाट के ग्रामीणों ने राशि स्टील एंड पॉवर लिमिटेड द्वारा नदी में प्रदूषित पानी छोड़े जाने और धुएं से फैल रही बीमारियों की रोकथाम की मांग की। कलेक्टर ने उद्योग विभाग को जांच करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि जनदर्शन का उद्देश्य जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है, ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके और विकास कार्यों में गति आए।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS