बिलासपुर। रेलवे स्टेशन में चलाए गए जांच अभियान के दौरान आरपीएफ और जिला आबकारी विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली। जांच के दौरान रेलवे ट्रैक के पास संदिग्ध हालत में एक काले रंग का प्लास्टिक थैला बरामद हुआ। जब थैले की तलाशी ली गई तो उसमें से गांजा के छह पैकेट मिले, प्रत्येक पैकेट में एक-एक किलोग्राम गांजा रखा हुआ था। आबकारी अमले ने गांजा जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

आरपीएफ से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को रेलवे स्टेशन के आसपास आबकारी अमले के साथ संयुक्त जांच अभियान चलाया गया था। इस दौरान ओएचई ऑफिस के पास रेलवे लाइन किनारे एक संदिग्ध थैला दिखाई दिया। इस दौरान मौके पर मौजूद टीम ने थैले को खोला तो उसमें खाकी रंग के सेलो टेप से पैक किए गए पैकेट पाए गए। जब इन्हें चेक किया गया तो उसमें गांजा भरा हुआ मिला। इस कार्रवाई में आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक राजेश वर्मा, सहायक उपनिरीक्षक टीआर कुर्रे, प्रधान आरक्षक आरपी द्विवेदी के साथ जिला आबकारी बिलासपुर की टीम शामिल रही। आबकारी विभाग की ओर से सहायक जिला आबकारी अधिकारी छबिलाल पटेल, आबकारी उपनिरीक्षक वेदप्रकाश नेताम और तेलेस्कोर एक्का मौजूद रहे। गवाहों की मौजूदगी में एनडीपीएस एक्ट के तहत पंचनामा तैयार किया गया। बरामद गांजा को सीलबंद कर जिला आबकारी विभाग को सुपुर्द किया गया। अधिकारियों ने बताया कि तस्करी को लेकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल गांजा कहां से आया और इसे यहां किसने छोड़ा, इस संबंध में जांच की जा रही है। बताया गया है कि रेलवे परिसर और उसके आसपास मादक पदार्थों की सप्लाई रोकने के लिए लगातार संयुक्त कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान का उद्देश्य नशे के कारोबार पर अंकुश लगाना और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

प्रधान संपादक




