बलौदाबाजार-भाटापारा । बलौदाबाजार पुलिस कम्युनिटी हॉल में उस समय सभी की आंखे नम हो गई जब पांच साल से लापता एक महिला को पुलिस ने सकुशल बरामद कर उसके परिवार से मिलवाया। इस भावुक क्षण का साक्षी बनने के दौरान महिला ने एसपी आईपीएस भावना गुप्ता को गले लगाकर अपनी पीड़ा बताई जिस पर एसपी ने महिला और उसके पति रामायण यादव को हिम्मत देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
एसपी आईपीएस भावना गुप्ता ने बताया कि सोनाडीह में रहने वाली 40 वर्षीय रंभा यादव मानसिक रूप से अस्वस्थ होने के कारण साल 2020 में अपने घर से लापता हो गई थी। परिजनों की शिकायत पर करहीबाजार पुलिस चौकी में गुमशुदगी दर्ज कर महिला की तलाश की जा रही थी।
इसी बीच सूचना मिली कि कोरबा जिले में अपना घर सेवा आश्रम में एक महिला रह रही है जो संभवतः गुमशुदा रंभा यादव है। इसकी पुष्टि के बाद चौकी प्रभारी एसआई राजेन्द्र पाटिल के नेतृत्व में एक टीम रंभा के परिवार वालो को लेकर आश्रम पहुंची और महिला की पहचान कराई।
परिवार को सामने देख फूट-फूटकर रो पड़ी
जैसे ही पुलिस कोरबा आश्रम पहुंची तो परिवार वालो को सामने देखकर रंभा भावुक हो गई और पति रामायण यादव व बेटी को गले लगाकर फूट-फूटकर रो पड़ी।एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम रंभा को लेकर बलौदाबाजार पहुंची पुलिस कम्युनिटी हॉल में एसपी भावना गुप्ता से भी रंभा की मुलाकात कराई गई। एसपी को देखते ही रंभा यादव ने उन्हें गले लगाकर अपनी पीड़ा सुनाई। इसके बाद एसपी ने महिला और उसके पति को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
एएसआई सहित टीम की रही विशेष भूमिका
एसपी गुप्ता ने कहा कि लंबे समय से गुमशुदा लापता महिला को खोज निकालना पुलिस और परिवार के संयुक्त प्रयासों का नतीजा है महिला की खोजबीन में सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र पाटिल प्रधान आरक्षक सत्यप्रकाश मरावी और आरक्षक हरिश जगत व यशवंत यादव की सराहनीय एवं महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

प्रधान संपादक

