Explore

Search

October 24, 2025 2:40 am

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) में 79वां स्वतंत्रता दिवस गुरुवार को मुख्यालय बिलासपुर समेत तीनों मंडलों बिलासपुर, रायपुर और नागपुर में उत्साह गरिमा और पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया।

मुख्यालय परिसर में आयोजित मुख्य समारोह में महाप्रबंधक तरुण प्रकाश मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सुबह 9 बजे उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त की उपस्थिति में रेलवे सुरक्षा बल सिविल डिफेंस, स्काउट एंड गाइड तथा सेंट जॉन एंबुलेंस की परेड की सलामी ली।

कार्यक्रम में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी यूनियन एवं एसोसिएशन प्रतिनिधि, महिला कल्याण संगठन की सदस्याएं सेवानिवृत्त रेलकर्मी कर्मचारी उनके परिजन स्कूली बच्चे मीडिया प्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद थे। स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीत नृत्य कविताएं और फैंसी ड्रेस शो प्रस्तुत कर स्वतंत्रता संग्राम के नायकों की झलकियां मंच पर जीवंत कर दीं।

अपने संबोधन में महाप्रबंधक ने शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में सभी को मिलकर योगदान देना चाहिए। उन्होंने वर्ष 2024-25 और चालू वित्तीय वर्ष में अब तक की उपलब्धियों का उल्लेख किया, जिनमें यात्री सुविधाओं में 14 फुटओवर ब्रिज 4 प्लेटफॉर्म शेल्टर 4 प्लेटफॉर्म रेजिंग 10 एस्केलेटर और 3 लिफ्ट का निर्माण शामिल है। अवसंरचना विकास के तहत 135 किलोमीटर नई लाइन और 112 किलोमीटर ऑटो सिग्नलिंग पूरी की गई। सुरक्षा बढ़ाने के लिए 240 में से 165 स्टेशनों पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग और कवच प्रणाली का विस्तार किया गया है।

कर्मचारी कल्याण योजनाओं के तहत 288 आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति, 3,045 कर्मचारियों को प्रोन्नति/MACP और रेलकर्मी परिवार के बच्चों को 3.85 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति दी गई। पर्यावरण संरक्षण में 820 किलोवाट सौर संयंत्र, वर्षा जल संचयन और जलाशयों का निर्माण किया गया। चिकित्सा सुविधाओं में ब्लड बैंक हेमोडायलिसिस यूनिट आयुर्वेद क्लिनिक और टेलीमेडिसिन सेवा शुरू की गई।

महाप्रबंधक ने ऑपरेशन यात्री सुरक्षा ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते ऑपरेशन अमानत और मेरी सहेली जैसी पहलों की सराहना की और समारोह के सफल आयोजन में योगदान देने वाले अधिकारियों कर्मचारियों और टीमों को सम्मानित किया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS