Explore

Search

September 6, 2025 10:25 pm

15 दिन से लापता बालक की स्कूल में मिली लाश, गांव में मचा हड़कंप

बिलासपुर। रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भरारी में गुरुवार दोपहर एक बंद पड़े स्कूल से 13 साल चिन्मय सूर्यवंशी का शव मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। बालक 31 जुलाई की शाम से लापता था। परिजन ने रतनपुर थाने में इसकी शिकायत की थी। मामला नाबालिग से जुड़े होने के कारण अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। 15 दिन बाद उसका शव मिलने के बाद पुलिस की जांच तेज हो गई है। पुलिस ने तीन संदेहियों को हिरासत में लिया है।

एएसपी अर्चना झा ने बताया कि घटना वाले दिन चिन्मय पिता का मोबाइल लेकर घर से निकला था, लेकिन उसके बाद वह वापस नहीं लौटा। परिवार ने उसकी काफी तलाश की, रिश्तेदारों और आसपास के गांवों में भी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बेटे के सुरक्षित लौटने की उम्मीद में परिजनों ने उसे खोजने वाले को एक लाख रुपये इनाम देने की घोषणा भी की थी। पिछले दिनों परिजन मदद की गुहार लेकर एसएसपी रजनेश सिंह से भी मिले थे। पुलिस ने तकनीकी जांच के आधार पर चिन्मय के मोबाइल का आखिरी लोकेशन सेमरताल गांव में मिला था। इसके आधार पर तलाश जारी रही, लेकिन गुरुवार को गांव के ही एक बंद पड़े स्कूल में उसकी लाश मिलने की सूचना से गांव के लोग सकते में आ गए। घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी अर्चना झा, रतनपुर थाना प्रभारी नरेश चौहान और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चीरघर भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले में गांव के ही तीन संदेहियों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS