बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के गंगालूर क्षेत्र में मंगलवार को सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान जिला रिजर्व गार्ड डीआरजी के दो जवान मामूली रूप से घायल हुए हैं।
अधिकारियों के अनुसार डीआरजी की टीम सोमवार को माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी। मंगलवार को अभियान के दौरान मुठभेड़ शुरू हुई, जो रुक-रुक कर जारी है। घायल जवानों की हालत खतरे से बाहर है और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेजा जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि इस मुठभेड़ में कई माओवादियों के घायल होने की आशंका है। अभियान समाप्त होने के बाद विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

रवि शुक्ला
प्रधान संपादक

