बिलासपुर। दीपक साहू ने 5 अगस्त की रात कोतवाली थाने में शिकायत की थी कि गणेश रजक ने बेल्ट से पीटा है। पुलिस ने मेडिकल तो कराया, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। 8 अगस्त को गणेश ने चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी।इस घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी रजनेश सिंह ने थाना प्रभारी विवेक पाण्डेय को लाइन हाजिर कर दिया। आदेश में कहा गया स्टाफ पर नियंत्रण नहीं, कर्तव्यों में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं होगी

एसएसपी के संज्ञान यह बात आई कि यह 5 अगस्त की रात दीपक साहू नामक व्यक्ति ने थाना सिटी कोतवाली में रात में तैनात अधिकारी एएसआई गजेंद्र शर्मा को रिपोर्ट दी थी कि गणेश रजक ने उसे बेल्ट से पीटा है। शिकायत पर मेडिकल जांच तो कराई गई लेकिन इस मामले में आगे कोई कार्यवाही नहीं हुई।

आरोप है कि 8 अगस्त के दिन उसी गणेश रजक ने दीपक साहू पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। एसएसपी ने आदेश में कहा कि इस गंभीर घटना से स्पष्ट है कि थाना प्रभारी का अपने स्टाफ पर नियंत्रण नहीं है और यह कर्तव्यों के प्रति लापरवाही का संकेत है।
एएसआई भी निलंबित

घटना के बाद एसएसपी रजनेश सिंह ने एएसआई शर्मा को भी ड्यूटी में घोर लापरवाही के आरोप में तत्काल निलंबित कर रक्षित केंद्र लाइन भेज से दिया है साथ ही मामले की जांच सात दिन में पूरी करने के निर्देश दिये हैं, आदेश की प्रतियां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक रक्षित केन्द्र, रक्षित निरीक्षक सहित संबंधित अधिकारियों को भेजी गई हैं।

प्रधान संपादक