नागरिकों से संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील, देवकीनंदन चौक, सिम्स चौक, गोल बाजार, बिलासा चौक, पुराना और नया रिवर व्यू क्षेत्र का किया निरीक्षण एएसपी अर्चना झा,अनुज कुमार और सीएसपी रहे मौजूद

बिलासपुर।रक्षाबंधन पर्व के मद्देनजर जिले में ट्रैफ़िक एवम कानून-व्यवस्था की स्थिति का जायजा लेने के लिए एसएसपी रजनेश सिंह सड़कों पर उतरे। उन्होंने एएसपी ग्रामीण अर्चना झा अनुज कुमार सीएसपी सिविल लाइन कोतवाली और थाना प्रभारियों के साथ शहर के प्रमुख चौराहों और बाजारों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

एसएसपी ने देवकीनंदन चौक सिम्स चौक गोल बाजार बिलासा चौक पुराना रिवर व्यू और न्यू रिवर व्यू जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों का भ्रमण कर सुरक्षा के इंतजामों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि बहनों और उनके परिवार को पर्व के दिन सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराना पुलिस की ज़िम्मेदारी है ।

उन्होंने इस मौके पर आम नागरिकों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें और शहर की शांति बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें ताकि रक्षाबंधन का त्योहार उत्साह एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया जा सके।

प्रधान संपादक