Explore

Search

October 16, 2025 12:10 am

बिलासपुर में पहली बार रॉकेट और ड्रोन चैलेंज का आयोजन, छत्तीसगढ़ को एयरोस्पेस हब बनाने की दिशा में पहल

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में पहली बार राष्ट्रीय स्तर की अंतरिक्ष और ड्रोन तकनीक पर आधारित प्रतियोगिता इग्नाइट इंडिया 2025 का आयोजन आगामी 4 और 5 अक्टूबर को बिलासपुर स्थित डी.पी. विप्र कॉलेज में किया जाएगा। इस ऐतिहासिक आयोजन का उद्देश्य राज्य को स्पेस ड्रोन और रक्षा तकनीक के क्षेत्र में नवाचार का केंद्र बनाना है।

इवेंट का आयोजन इन्स्पायरोविशन टेक्नोलॉजीस एलएलपी और डी.पी. विप्र कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। बिलासपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कार्यक्रम संयोजक और इन्स्पायरोविशन के सीईओ रंजीत सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता युवाओं को एयरोस्पेस और रक्षा तकनीक के क्षेत्र में करियर के लिए प्रेरित करेगी।

डी.पी. विप्र कॉलेज के अध्यक्ष अनुराग शुक्ला प्रशासनिक समिति के सदस्य राजकुमार अग्रवाल उप-प्राचार्य डॉ. मधुसूदन तांबोली और प्रो. निधिष चौबे ने इस आयोजन को छत्तीसगढ़ के लिए मील का पत्थर बताया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में देशभर के प्रमुख इंजीनियरिंग कॉलेजों की टीमें भाग लेंगी और अपने रॉकेट व ड्रोन प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत करेंगी।

प्रतियोगिता के पहले दिन डी.पी. कॉलेज ऑडिटोरियम में प्रेजेंटेशन और ओरिएंटेशन सत्र आयोजित किए जाएंगे, जबकि दूसरे दिन रॉकेट लॉन्चिंग स्पेस एग्जिबिशन और ड्रोन शो जैसे मुख्य आकर्षण होंगे।

इस आयोजन में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वरिष्ठ वैज्ञानिक विकास श्रीवास और पी. आनंदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। दोनों वैज्ञानिक चंद्रयान और मंगलयान अभियानों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं। आयोजकों का मानना है कि उनकी उपस्थिति प्रतिभागियों को अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति प्रेरित करेगी।

इस प्रतियोगिता में तकनीकी सहयोग रॉकेटीयर्स रिसर्च इंस्टीट्यूट लुधियाना अनुसंधान भागीदारी अगस्त्य रिसर्च कलेक्टिव बेंगलुरु और प्रकाशन सहयोग आईएनआई पब्लिकेशन तमिलनाडु प्रदान कर रहे हैं।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS