Explore

Search

October 15, 2025 6:14 pm

भाजपा पार्षद ने निगम अधिकारी को दी जान से मारने की धमकी

बिलासपुर। नगर निगम के जोन कार्यालय में सोमवार को भाजपा पार्षद रंगानादम ने कार्यालय में घुसकर सहायक राजस्व निरीक्षक को कथित रूप से गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस घटना से निगम कर्मचारियों में भय का माहौल है। पीड़ित अधिकारी ने इस घटना की शिकायत कलेक्टर व नगर निगम आयुक्त से की है। साथ ही कोतवाली थाने में भी शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।


जोन क्रमांक चार कार्यालय में मनीष उपाध्याय सहायक राजस्व निरीक्षक हैं। उपाध्याय ने पुलिस को बताया कि सोमवार को वार्ड क्रमांक 34 के पार्षद रंगानादम कार्यालय पहुंचे और उनके साथ मौजूद व्यक्ति बल्ली के राशन कार्ड आवेदन को बिना सत्यापन के स्वीकृत करने का दबाव बनाने लगे। अधिकारी के मना करने पर पार्षद भड़कते हुए गाली-गलौज करने लगे। जब उपाध्याय ने विरोध किया तो पार्षद ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी।
सहायक राजस्व निरीक्षक ने पुलिस को बताया पार्षद द्वारा बार-बार नियमों को ताक पर रखकर राशन कार्ड बनवाने का दबाव बनाया जा रहा था। उनका कहना है कि राशन कार्ड बनने की प्रक्रिया में दस्तावेज का सत्यापन आवश्यक है। बिना जांच के कोई राशन कार्ड नहीं बनाया जा सकता।  इसके बावजूद पार्षद और उनके सहयोगी बल्ली द्वारा राशन कार्ड बनाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। राजस्व निरीक्षक ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की है। इस पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS