बिलासपुर। कोयला व्यवसायी और उद्योगपति प्रवीण झा के बेटे दिव्यांश झा को सोमवार शाम जान से मारने की धमकी दी गई। तब वे अपने आफिस से लौटकर घर जा रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात युवक ने उनकी कार को ओवरटेक कर रोका और खर्चा देने के लिए कहा। मना करने पर युवक ने जान से मारने की धमकी दी और उनकी कार को टक्कर मार दी। शिकायत पर सिरगिट्टी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रामावर्ल्ड निवासी प्रवीण झा कोयला व्यवसाय से जुड़े हैं। उनका घुटकू क्षेत्र में कोल वाशरी है। उनका कार्यालय तारबाहर क्षेत्र में स्थित है। सोमवार की शाम उनका बेटा दिव्यांश झा कार्यालय का काम निपटाकर अपनी कार से ड्राइवर के साथ घर लौट रहा था। जैसे ही वह अपनी कालोनी के पास पहुंचे, तभी एक नीले रंग की कार ने तेज रफ्तार में उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर रुकने का इशारा किया। दिव्यांश ने ड्राइवर को कार रोकने के लिए कहा। कार रुकते ही नीली कार से एक युवक उतरा और शीशा नीचे करने को कहा। जैसे ही दिव्यांश ने शीशा नीचे किया, युवक ने हर महीने खर्चा देने की मांग रखी। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो युवक ने जान से मारने की धमकी दी और कार को आगे न बढ़ाने की चेतावनी दी। इस बीच दिव्यांश ने अपने ड्राइवर को कार आगे बढ़ाने को कहा। कार आगे बढ़ाते ही युवक ने पीछा कर उनकी कार को साइड से टक्कर मार दी। इससे वाहन का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। किसी तरह उद्योगपति का बेटा वहां से बचकर निकल सका। दिव्यांश ने परिजन को पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद सिरगिट्टी थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी युवक की कार का नंबर ट्रेस कर लिया है और उसके खिलाफ धमकी देने, टक्कर मारने और वसूली की कोशिश करने का मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल युवक की तलाश की जा रही है।

प्रधान संपादक