बिलासपुर। शहर में सड़कों पर मवेशी छोड़ने वालों पर नगर निगम ने सख्त रवैया अपनाते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करानी शुरू कर दी है। सोमवार को निगम अमले ने सिरगिट्टी थाना पहुंचकर एक मवेशी मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इससे पहले चकरभाठा, सरकंडा और सिविल लाइन थाने में मवेशी मालिकों के खिलाफ जुर्म दर्ज कराया गया है। इसके अलावा रतनपुर थाने में भी मवेशियों के अज्ञात मालिक के खिलाफ जुर्म दर्ज कराया गया है।

तिफरा जोन के स्वच्छता प्रभारी धीरज गेडेकर ने बताया कि निगम की टीम सड़क पर घूम रहे मवेशियों को पकड़ने के लिए निकली थी। इस दौरान तिफरा स्थित काली मंदिर के आगे, हाईटेक बस स्टैंड के सामने करीब एक दर्जन मवेशी सड़क पर बैठे मिले। टीम ने सभी मवेशियों को सुरक्षित पकड़ लिया। जांच के दौरान उनके कान में लगे टैग से मालिक की पहचान संतोष यादव के रूप में हुई। जिसके बाद सिरगिट्टी थाने में उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। नगर निगम की इस कार्रवाई के पीछे हाल ही में हुए मवेशियों की मौत की घटनाएं हैं। कुछ दिन पहले सड़कों पर बैठे मवेशियों को तेज रफ्तार वाहनों ने कुचल दिया था, जिससे कई की मौके पर ही मौत हो गई थी। इसके बाद हाईकोर्ट ने राज्य शासन को सख्त निर्देश जारी किए हैं। इसके बाद से ही सार्वजनिक स्थानों पर बैठे मवेशियों को पकड़कर गोशाला भेजा जा रहा है। नगर निगम और स्थानीय निकाय की टीम लगातार सड़कों की निगरानी कर रही है।
जिले के ये क्षेत्र संवेदनशील
रतनपुर, हिर्री, मस्तूरी, सरकंडा और सीपत क्षेत्र जिले के ऐसे क्षेत्र हैं, जहां हर दिन सड़कों पर मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है। हाईवे और मुख्य मार्ग पर ये मवेशी यातायात बाधित करते हैं। इसके साथ ही हादसों की भी आशंका बनी रहती है। ऐसे में प्रशासन की यह पहल आवश्यक मानी जा रही है। मवेशियों को पहचानकर उनके मालिकों पर जुर्म दर्ज करने के बाद से अब मवेशी मालिकों में भी जागरुकता आ रही है।

प्रधान संपादक




