Explore

Search

August 9, 2025 10:26 am

जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत सात गुमशुदा बच्चों को देश के विभिन्न राज्यों से किया बरामद

जशपुर।छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत विभिन्न राज्यों से सात गुमशुदा बच्चों को बरामद कर उनके परिजनों को सौंपा है। 

जशपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि एक जुलाई से 31 जुलाई के बीच चलाए गए इस विशेष अभियान के दौरान कुल 32 गुमशुदा बच्चों को ढूंढा गया। इनमें से सात बच्चों को दिल्ली, गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश और ओडिशा से सकुशल वापस लाया गया।

अधिकारियों के अनुसार, बरामद बच्चों की गुमशुदगी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों बगीचा नारायणपुर दोकड़ा सिटी कोतवाली जशपुर आस्ता और दुलदुला में दर्ज की गई थी।

तीन प्रकरणों में बालिकाओं को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में आरोपी व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके खिलाफ यौन शोषण सहित संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है।

एसएसपी सिंह ने बताया कि बच्चों को ढूंढने के लिए पुलिस की तकनीकी टीम मुखबिरों से मिली जानकारी और परिजनों के सहयोग से संयुक्त प्रयास किए गए।

उन्होंने कहा कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुमशुदा बच्चों को खोजने का अभियान आगे भी जारी रहेगा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS