Explore

Search

August 3, 2025 4:27 am

बुजुर्ग महिला से धोखाधड़ी, तिफरा की जमीन का सौदा कर बेच दिया कुदुदंड का मकान

बिलासपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला से जालसाजी कर उनके मकान को हड़पने का मामला सामने आया है। तिफरा की जमीन बेचने के नाम पर जालसाजों ने पहले महिला से मुख्तियारनामा लिखवाया और उसमें धोखे से कुदुदंड स्थित मकान को भी शामिल कर लिया। इसके बाद उस मकान की रजिस्ट्री किसी और के नाम कर दी गई। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

कुदुदंड निवासी 70 वर्षीय कृष्णा बाई कश्यप ने सिविल लाइन थाने में शिकायत करते हुए बताया कि उनके ससुर के नाम से ग्राम मंगला में 0.62 एकड़ जमीन दर्ज है, जिस पर उनका वर्षों पुराना मकान बना है और वे परिवार समेत वहीं निवासरत हैं। उनके पास तिफरा में भी 0.33 एकड़ जमीन बची थी, जिसे बेचने के लिए उन्होंने सौरभ मिश्रा और अनूप उर्फ सूर्या कश्यप से संपर्क किया था। जमीन दिखाने के बहाने सौरभ मिश्रा ने महिला से 29 अप्रैल 2022 को अपने नाम पर मुख्तियारनामा लिखवा लिया। आरोप है कि इस दस्तावेज में धोखे से महिला के कुदुदंड स्थित मकान की जानकारी भी दर्ज करा दी गई। कुछ समय बाद सौरभ ने तिफरा की जमीन के लिए खरीदार मिलने की बात कही और फिर संपर्क से गायब हो गया। कई माह बाद रोशन दयालानी नामक व्यक्ति चार-पांच लोगों के साथ कुदुदंड स्थित मकान पर पहुंचा और खुद को खरीदार बताकर कब्जा करने की कोशिश करने लगा। पड़ोसियों की मदद से महिला ने उसे रोका और जब रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचीं तो पता चला कि 31 अक्टूबर 2022 को उनके मकान की रजिस्ट्री सौरभ मिश्रा ने रोशन दयालानी के नाम कर दी है। महिला का कहना है कि उन्होंने कभी यह मकान बेचा नहीं और न ही कोई रकम प्राप्त की है। उन्होंने आरोप लगाया कि तिफरा की जमीन का हवाला देकर सौरभ मिश्रा और उसके साथियों ने उनके मकान की धोखाधड़ीपूर्वक रजिस्ट्री करा दी। इस पर पुलिस ने आरोपित सौरभ मिश्रा, अनूप उर्फ सूर्या कश्यप और अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS