Explore

Search

October 23, 2025 5:57 pm

 11.79 लाख की दिनदहाड़े लूट निकली फर्जी, आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार,एसपी ने किया खुलासा

एसपी ने स्पष्ट शब्दों में दी चेतावनी कहा कि झूठी जानकारी देने वालों के विरुद्ध होगी सख्त कार्रवाई

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में 11.79 लाख रुपये की हुई लूट का पुलिस ने चौकने वाला खुलासा किया है।जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि यह घटना फर्जी थी और सूचनाकर्ता ही मामले का मुख्य आरोपी निकला।महज़ कुछ घंटों के भीतर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से पूरी नकदी और लैपटॉप बरामद कर लिया है।

एसपी आईपीएस विजय पांडेय ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी की पहचान दीपेश देवांगन के रूप में हुई है जो सारागांव थाना क्षेत्र के चोरिया गांव का निवासी है। आरोपी ने 1 अगस्त को थाना बम्हनीडीह में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि तीन अज्ञात युवकों ने ग्राम पूछेली के पास उसकी बाइक रोककर उससे मारपीट की और करीब 11.79 लाख रुपये नकद एवं लैपटॉप लूट लिए और फरार हो गए ।

पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की तो कई चौकाने वाले तथ्य सामने आए जांच में घटनास्थल से कोई साक्ष्य नहीं मिलना रिपोर्ट दर्ज कराने में देरी और आरोपी के बयानों में विरोधाभास मिलने पर पुलिस को संदेह हुआ। पुलिस की साइबर सेल ने तकनीकी सहायता लिया इस दौरान पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उस पर करीब आठ लाख रुपये का कर्ज था और उसने कर्ज चुकाने के उद्देश्य से रकम लूट की झूठी कहानी रची।

एसपी पांडेय ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी के निवास स्थान से 11,79,800 नकद और एक लैपटॉप बरामद किया। मामले में आरोपी के खिलाफ भारतीय न्यास संहिता (BNS) की धारा 217 और 316(2) के तहत अमानत में खयानत और पुलिस को झूठी सूचना देकर भ्रमित करने का प्रकरण दर्ज किया गया है।

आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। दीपेश देवांगन वर्ष 2018 से विभिन्न व्यवसायों में हिसाब-किताब और लेन-देन से जुड़ा रहा है तथा कई व्यापारिक प्रतिष्ठानों से नियमित रूप से राशि का आदान-प्रदान करता था।

इस मामले जांच एवं गिरफ्तारी में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक सागर पाठक एएसआई विवेक सिंह आरक्षक सहबाज खान प्रदीप दुबे श्रीकांत सिंह रोहित कहरा तथा थाना बम्हनीडीह से एएसआई नीलमणि कुसुम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

एसपी ने की अपील 

जांजगीर चांपा जिले के एसपी आईपीएस विजय पांडेय ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे झूठी सूचनाएं देने से बचें क्योंकि इससे जहां पुलिस का समय झूठे मामलो की जाँच में ख़राब होता है वहीं ग़लत जानकारी देने वाले भी क़ानून की गिरफ़्त में आते हैं और उन पर कार्रवाई भी होती है, इसलिए सही  तथ्यों के आधार पर ही पुलिस को जानकारी दें। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि झूठी जानकारी देने वालों के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS