यात्रियों को एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलेंगी सभी जरूरी सुविधाएं, आर-वॉलेट से टिकट पर 3% की छूट
छत्तीसगढ़ ।रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए RailOne नाम का नया मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप में एक साथ कई जरूरी सेवाएं जोड़ी गई हैं टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस और यात्रा के दौरान सीट पर खाना मंगवाने तक की सुविधा अब एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।
रेलवे प्रशासन के अनुसार, यह ऐप यात्रियों को तेज़, सुरक्षित और डिजिटल अनुभव देगा। एंड्रॉइड और आईफोन यूज़र्स इसे फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।रेल वन में छ बड़ी खूबिया है जो काफ़ी लोक लुभावन है ।
टिकट बुकिंग – जनरल, रिजर्वेशन और प्लेटफॉर्म टिकट कुछ ही क्लिक में
लाइव ट्रेन स्टेटस – ट्रेन की लोकेशन, देरी और प्लेटफॉर्म की रीयल टाइम जानकारी
फूड ऑर्डरिंग सिस्टम – मनपसंद खाना अब सीधे आपकी सीट पर
ट्रेन अलर्ट – ट्रेन कैंसिल, विलंब या प्लेटफॉर्म बदले तो तुरंत मिलेगा नोटिफिकेशन
सिंगल साइन-ऑन – RailConnect या UTSonMobile की ID से डायरेक्ट लॉगिन
आर-वॉलेट – टिकट पेमेंट में 3% की छूट, mPIN और बायोमेट्रिक से सुरक्षित लॉगिन
अब एप शिकायत भी होगी आसान, जवाब भी मिलेगा जल्दी
RailOne ऐप में यात्रियों के लिए फीडबैक और शिकायत दर्ज करने का भी विकल्प है। अब कोई भी समस्या सीधे रेलवे प्रशासन तक पहुंचाई जा सकती है और उसका त्वरित समाधान मिल सकेगा।
डिजिटल इंडिया को मिलेगा बढ़ावा
रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह ने बताया कि RailOne ऐप यात्रियों के अनुभव को बेहतर और पारदर्शी बनाएगा। एक ही ऐप में सारी सुविधाएं होने से समय और मेहनत दोनों की बचत होगी।उन्होंने सभी यात्रियों से अपील की है कि Google Play Store या Apple App Store से RailOne ऐप डाउनलोड करें और डिजिटल इंडिया अभियान को सफल बनाएं।इस एप के ज़रिए
यूज़र्स को जहाँ कई सेवाएं कागज़ी प्रक्रिया से छुटकारा मिलेगा वहीं डेटा सेविंग और डिवाइस स्टोरेज की बचत की भी बचत होगी यही नहीं गेस्ट लॉगिन के ज़रिए बिना रजिस्ट्रेशन के भी इस्तेमाल संभव है ।श्री अनुराग कुमार ने कहा कि अब यात्रा होगी और ज्यादा स्मार्ट सुरक्षित और डिजिटल इस एप RailOne को सभी लोग डाउनलोड करें।

प्रधान संपादक