दुर्ग ।छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में यातायात पुलिस ने मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए एक सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को समय पर अस्पताल पहुँचाया।जिससे उसे त्वरित उपचार मिल सका ।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार देर रात लगभग 11:30 बजे दुर्ग रायपुर मार्ग पर जनता स्कूल कटिंग के पास एक अज्ञात पुरुष गंभीर रूप से घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला। राहगीरों ने इसकी सूचना यातायात कंट्रोल रूम दुर्ग को दी।
सूचना मिलते ही यातायात पुलिस की नजदीकी पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुँची और घायल की नाजुक स्थिति देखते हुए एंबुलेंस का इंतजार न करते हुए उसे अपने वाहन से लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय सुपेला पहुँचाया।
यातायात पुलिस ने बताया कि घायल का उपचार अस्पताल में जारी है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से समय पर उपचार संभव हुआ और गंभीर परिणाम टल सके।

रवि शुक्ला
प्रधान संपादक