Explore

Search

October 24, 2025 11:40 am

कांग्रेस ने बाल गंगाधर तिलक, चंद्रशेखर आज़ाद की जयंती और बिसाहू दास महंत की पुण्यतिथि मनाई

बिलासपुर ।जिला कांग्रेस कमेटी शहर-ग्रामीण द्वारा स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक और क्रांतिकारी चंद्रशेखर आज़ाद की जयंती तथा पूर्व मंत्री स्वर्गीय बिसाहू दास महंत की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उनके छायाचित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा, बाल गंगाधर तिलक प्रखर राष्ट्रवादी थे जिन्होंने  मराठा और केसरी जैसे अखबारों के माध्यम से जनचेतना जगाई। उन्हें अपने लेखों के लिए जेल जाना पड़ा जहाँ उन्होंने गीता रहस्य जैसी कालजयी कृति लिखी। उनका नारा स्वतंत्रता हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है और उसे हम लेकर रहेंगे आज भी प्रासंगिक है।

पांडेय ने कहा कि तिलक ने गणेश पूजा की परंपरा को जन आंदोलन का माध्यम बनाया जिससे देशभक्ति की भावना को बल मिला।

संयोजक ज़फर अली और हरीश तिवारी ने चंद्रशेखर आज़ाद को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वह प्रारंभ में गांधीजी से प्रभावित थे, किंतु बाद में उन्होंने क्रांति का मार्ग अपनाया। उन्होंने रामप्रसाद बिस्मिल, भगत सिंह व अन्य क्रांतिकारियों के साथ काकोरी कांड और सॉन्डर्स वध जैसी घटनाओं को अंजाम दिया। 1931 में इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क में अंग्रेज़ों से घिर जाने पर उन्होंने खुद को गोली मारकर शहादत दी।

पूर्व मंत्री बिसाहू दास महंत को याद करते हुए उन्होंने कहा कि वे एक जुझारू और लोकप्रिय नेता थे। 1952 से 1977 तक विधायक और मंत्री रहे। उन्होंने अंतिम चुनाव अस्पताल में रहते हुए लड़ा और जीता। पृथक छत्तीसगढ़ राज्य के वे प्रबल समर्थक थे और उन्होंने अर्जुन सिंह को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने में अहम भूमिका निभाई।

कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय संयोजक ज़फर अली हरीश तिवारी माधव ओतलवार विनोद शर्मा त्रिभुवन कश्यप,

 जितेंद्र पांडेय शिवा मिश्रा विनोद साहू स्वर्णा शुक्ला शिल्पी तिवारी प्रियंका तिवारी हेमंत दिघरस्कर सुनील पांडेय मनोज सिंह सुभाष ठाकुर मनोज शर्मा गणेश रजक राजीव साहू हेरि डेनिएल सत्येंद्र तिवारी गौरव एरी कौशिक धर रेखेन्द्र तिवारी मोह. अयूब विष्णु तिवारी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।उक्त जानकारी ऋषि पांडेय, प्रवक्ता, शहर कांग्रेस ने दी ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS