छत्तीसगढ़ ।जशपुर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। थाना कांसाबेल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बटईकेला स्थित ग्राहक सेवा केंद्र कियोस्क बैंक में गत वर्ष हुई लूट व गोलीकांड के मास्टरमाइंड रवि उरांव को पुलिस ने रांची से गिरफ्तार कर लिया है। यह वही सनसनीखेज मामला है जिसमें एक वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी।
घटना के संबंध में एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि दिनांक 05 नवम्बर 2024 को ग्राम बटईकेला निवासी संचु कुमार गुप्ता ने कांसाबेल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कियोस्क बैंक में लेन-देन के दौरान दो अज्ञात हमलावर कट्टा लेकर अंदर घुसे और पैसों की मांग की। विरोध करने पर प्रार्थी को सिर पर मारकर घायल कर दिया गया। शोर सुनकर पहुंची उनकी दादी उर्मिला बाई को भी गोली मार दी गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
एसएसपी की तत्परता और विवेचना
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए रातु राम, पितुल राम और सीतुल राम को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि इस लूट की योजना जेल में तैयार की गई थी, जिसका मास्टरमाइंड करमा उर्फ रवि उरांव निवासी लिपिया टोली, थाना गुमला था।
पुलिस को मिली अहम सफलता
रवि उरांव घटना के बाद से फरार था और उसकी तलाश में जशपुर पुलिस की टीम लगातार प्रयास कर रही थी। तकनीकी निगरानी और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी रांची में छिपा हुआ है। जशपुर पुलिस टीम ने रांची के पुंदाग और डोरंडा थाना पुलिस के सहयोग से घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आदतन अपराधी है रवि उरांव
पुलिस के अनुसार रवि उरांव आदतन अपराधी है। वह पूर्व में मनोरा क्षेत्र में बैंक लूट समेत गुमला जिले में कई चोरियों में शामिल रहा है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
पुलिस टीम का सराहनीय योगदान
आरोपी की गिरफ्तारी में साइबर सेल निरीक्षक मोरध्वज देशमुख उप निरीक्षक नसीरुद्दीन अंसारी प्रधान आरक्षक अनंत मिराज किस्पोट्टा आरक्षक अनील सिंह थाना कांसाबेल प्रभारी उप निरीक्षक सुनील सिंह सहित कई अधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
आईजी ने की पुरस्कार की घोषणा
सफल कार्रवाई पर आईजीपी सरगुजा रेंज दीपक झा द्वारा टीम के सभी अधिकारियों कर्मचारियों को नगद ईनाम देने की घोषणा की गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि यह एक बेहद संवेदनशील और चुनौतीपूर्ण मामला था। आरोपी रवि उरांव अत्यंत शातिर किस्म का अपराधी है, जिसे पकड़ने के लिए हमारी टीम ने बहुत ही प्रोफेशनल तरीके से काम किया। सभी टीम सदस्यों को पुरस्कृत किया जाएगा ।

प्रधान संपादक

