Explore

Search

October 23, 2025 6:30 pm

परामर्शदात्री एवं कल्याण समिति की बैठक में पुलिस कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए दी गईं महत्वपूर्ण सुविधाओं एवं सुझावों पर हुई चर्चा

बिलासपुर।जिला पुलिस बिलासपुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के नेतृत्व में परामर्शदात्री एवं कल्याण समिति की वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिले के थाना चौकी शाखा कार्यालय एवं पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक से लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रैंक के अधिकारी एवं कर्मचारी गूगल मीट के माध्यम से जुड़े।

बैठक में पुलिस कर्मचारियों और उनके परिजनों के कल्याण हेतु अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कैंटीन

पुलिस हॉस्पिटल, मेडिकल भत्ता एवं रिम्बर्समेंट आवास सुविधाएं आयुष्मान कार्ड निर्माण शिक्षा निधि के लाभ जैसे विषयों पर कर्मचारियों से सुझाव लिए गए तथा विभिन्न सुधारात्मक कदमों हेतु निर्देश भी दिए गए।

मीटिंग में प्रमुख रूप से रखे गए सुझावों में शामिल थे

• पुलिस हॉस्पिटल में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की सुविधा (डेंटिस्ट, कार्डियोलॉजिस्ट, जनरल फिजिशियन, चाइल्ड स्पेशलिस्ट, गायनेकोलॉजिस्ट एवं फिजियोथेरेपिस्ट)

• पुलिस स्कूल की स्थापना हेतु प्रस्ताव

• रिस्पॉन्स भत्ता और कैशलेस इलाज की सुविधा

• पुलिस बैंक से आवश्यकतानुसार ऋण सुविधा

• पुलिस परिवारों के लिए बेहतर आवास व्यवस्था

• शिक्षा निधि का अधिकतम लाभ

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने सभी सुझावों को गंभीरता से सुनते हुए भरोसा दिलाया कि विभिन्न विषयों पर वरिष्ठ कार्यालय स्तर पर पत्राचार कर जल्द से जल्द सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस कर्मियों एवं उनके परिवारजनों को बेहतर जीवन सुविधा प्रदान करना उनकी प्राथमिकता है।

इस बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा, डीएसपी रश्मित कौर चावला, डीएसपी मंजुलता केरकेट्टा सहित जिले के 100 से अधिक अधिकारी व कर्मचारी ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित रहे।

एसएसपी बिलासपुर रजनेश सिंह के द्वारा इस पहल को कर्मचारियों के प्रति संवेदनशीलता एवं उत्तरदायित्व की दिशा में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS