रायपुर। शराब घोटाले में संलिप्तता के आरोप में ईडी ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटा चैतन्य बघेल को पांच दिनों के लिए हिरासत में लिया है। ईडी कार्यालय में अफसर चैतन्य से पूछताछ कर रहे हैं। पूर्व सीएम बघेल बहू व बेटी के साथ पुत्र से मिलने ईडी कार्यालय पहुंचे। उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थकों की भीड़ भी रही। बेटा से मिलने के बाद पूर्व सीएम लौट आए।
शराब घोटाले में संलिप्तता के आरोप में शुक्रवार को ईडी ने भिलाई स्थित पूर्व सीएम के निवास पर छापामार कार्रवाई की थी। कार्रवाई के बाद चैतन्य को साथ लेकर रवाना हुए। रायपुर के स्पेशल कोर्ट में पेश करने के बाद ईडी ने चैतन्य से पूछताछ करने के लिए कोर्ट से अनुमति मांगी। सुनवाई के बाद कोर्ट ने पांच दिनों की रिमांड दे दी है। रिमांड पर लेने के बाद ईडी के अफसर पचपेड़ी नाका स्थित कार्यालय पहुंचे। यहां चैतन्य से अफसर पूछताछ कर रहे हैं। चैतन्य की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस की राजनीति भी उसी अंदाज में गरमा रही है। राजीव भवन में पीसीसी चेयरमैन दीपक बैज ने आला पदाधिकारियों और नेताओें की मौजूदगी में प्रेस कांफ्रेंस लेकर भाजपा पर केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। बैज ने कहा कि इस तरह के दबाव से हम डरने और दबने वाले नहीं है। भाजपा के हर हथकंडे का जवाब देने की बात भी कही। ईडी की कार्रवाई और भाजपा द्वारा जांच के नाम पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के विरोध में सोमवार 21 जुलाई को प्रदेशभर में आर्थिक नाकेबंदी और जिला मुख्यालयों में चक्का जाम का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस के जवाबी कार्रवाई के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति भी इसी अंदाज में गरमाने लगी है।
केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग और पूर्व सीएम के पुत्र चैतन्य की गिरफ्तारी के विरोध में सोमवार को होने वाले आंदोलन को प्रभावी बनाने के लिए छत्तीसगढ़ के सभी जिला मुख्यालयों के अलावा ब्लाक मुख्यालयों में कांग्रेस पदाधिकारियों और आला नेताओं की मौजूदगी में बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है।

प्रधान संपादक