2 अगस्त से आयोजित होगा चार दिवसीय राज्य स्तरीय कब-बुलबुल उत्सव,सैनिकों के नाम अभियान के तहत गाइड और रेंजर बहिनें 11 हजार राखियां बनाकर सेना मुख्यालय नई दिल्ली भेजेंगी
बिलासपुर। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य के जिला संघ बिलासपुर की वार्षिक सामान्य बैठक ब्रजेश मेमोरियल कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव ने की जिसमें जिले भर से लगभग 200 स्काउटर व गाइडर शामिल हुए।
बैठक में वर्षभर की गतिविधियों की समीक्षा की गई और प्रमुख वार्षिक दिवसों, कार्यक्रमों प्रशिक्षण शिविरों दल पंजीयन एवं नवीनीकरण की जानकारी प्रस्तुत की गई।

डॉ. सोमनाथ यादव ने कहा कि जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय मिडिल व हायर सेकेंडरी विद्यालयों में स्काउट-गाइड यूनिट्स को सक्रिय किया जाएगा। उन्होंने समय पर दल पंजीयन, बेसिक एवं एडवांस कोर्स के आयोजन पर भी जोर दिया।
राज्य मुख्य आयुक्त ने आगामी 2 अगस्त से आयोजित होने वाले चार दिवसीय राज्य स्तरीय कब-बुलबुल उत्सव की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने बताया कि इस रक्षा बंधन पर एक राखी देश के सैनिकों के नाम अभियान के तहत छत्तीसगढ़ की गाइड और रेंजर बहिनें 11 हजार राखियां बनाकर सेना मुख्यालय, नई दिल्ली भेजेंगी।

बैठक में जिला मुख्य आयुक्त चन्द्र प्रकाश बाजपेयी, राज्य संगठन आयुक्त स्काउट विजय कुमार यादव, राज्य कार्यकारिणी सदस्य देवब्रत मिश्रा जिला कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कोटा नरेंद्र मिश्रा तथा ए.बी.ई.ओ. कोटा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन सहायक राज्य आयुक्त भूपेन्द्र शर्मा ने किया एवं आभार प्रदर्शन जिला सचिव लता यादव ने किया। बैठक में जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट संतोष त्रिपाठी, जिला संगठन आयुक्त गाइड बीना यादव, जिला संगठन आयुक्त स्काउट महेन्द्र बाबू टंडन सहित अन्य पदाधिकारी स्काउटर गाइडर विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य एवं विकास खण्ड के अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रधान संपादक