बिलासपुर। रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे को बीच सड़क रोककर रील बनाना युवाओं को भारी पड़ गया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए छह वाहन मालिकों पर कुल 12 हजार रुपये का जुर्माना ठोंक दिया। प्रति वाहन दो-दो हजार की दर से यह पेनाल्टी लगाई गई।

एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर ट्रैफिक डीएसपी और टीआई ने वायरल वीडियो की जांच की। सही पाए जाने पर कार्रवाई करते हुए जिन युवाओं पर चालानी कार्रवाई की गई, उनमें यशवंत मिश्रा, वेदांत शर्मा, सिद्धार्थ शर्मा, विपिन वर्मा, दुर्गेश ठाकुर और अभिनव पांडेय शामिल हैं। इन सभी ने हाईवे पर ट्रैफिक रोककर रील बनाई और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था।
पुलिस ने न सिर्फ वीडियो के आधार पर युवाओं की पहचान की, बल्कि उनसे मौके पर ही जुर्माने की राशि वसूलकर उसकी रसीद भी थमाई। इस घटना ने साफ कर दिया है कि पब्लिसिटी के लिए सार्वजनिक व्यवस्था में बाधा डालने वालों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस की चेतावनी:

ट्रैफिक विभाग ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर लोकप्रियता पाने के लिए ऐसे खतरनाक और गैरकानूनी कृत्य न करें। कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई की जाएगी।

प्रधान संपादक