जशपुर।एसएसपी शशि मोहन सिंह ने जशपुर में आयोजित क्राइम मीटिंग के दौरान जिले में नशीली दवाओं की अवैध बिक्री लंबित अपराधों ऑनलाइन ठगी महिला एवं बाल अपराधों समेत विभिन्न अपराधों के त्वरित निराकरण हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में एसएसपी ने दो टूक कहा कि बिना डॉक्टर की पर्ची के नशीली दवाएं बेचने वाले मेडिकल संचालकों के खिलाफ कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। बच्चों को डेंट्राईट सुलेशन जैसे नशीले पदार्थ बेचने वालों पर भी विशेष निगरानी रखने और कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने निर्देश दिए कि थाना चौकी प्रभारी अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूर्णतः जिम्मेदार होंगे। नशे के मामलों में इंड टू इंड विवेचना कर दोषियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।
अवैध प्रवासियों व घुसपैठियों के संबंध में पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 1800-233-1905 के माध्यम से प्राप्त सूचना पर सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ कार्रवाई करने को कहा गया।
बैठक में लंबित मर्ग, गुम इंसान, शिकायत एवं साइबर प्रकरणों की थाना चौकीवार समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए गए। एसएसपी ने कहा कि वर्ष 2025 एवं इससे पूर्व के सभी लंबित मामलों का प्राथमिकता से निराकरण किया जाए।
महिला एवं बाल अपराधों को लेकर विशेष संवेदनशीलता बरतने और प्रत्येक प्रकरण पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। साथ ही ऑनलाइन फ्रॉड के मामलों में साइबर सेल के सहयोग से त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।
उन्होंने निर्देशित किया कि वीआईपी एवं वीवीआईपी व्यक्तियों की सुरक्षा में तैनात बल की नियमित जांच की जाए और यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्ती बरती जाए। सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु यातायात नियमों के प्रति जनजागरूकता अभियान चलाने को भी कहा गया।

राजपत्रित अधिकारियों को सप्ताह में कम से कम एक बार अपने अधीनस्थ थानों चौकियों का निरीक्षण करने एवं फील्ड में विजिबल पुलिसिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए। शिकायतकर्ताओं की थाने में उचित सुनवाई हो, इसके लिए सभी थाना प्रभारियों को विशेष रूप से निर्देशित किया गया कि कोई भी व्यक्ति थाने से निराश होकर न लौटे।
बैठक में एएसपी अनिल कुमार सोनी एसडीओपी चंद्रशेखर परमा जशपुर विनोद कुमार मंडावी कुनकुरी दिलीप कोसले बगीचा ध्रुवेश जायसवाल पत्थलगांव डीएसपी श्रीमती मंजूलता बाज श्रीमती आशा तिर्की रक्षित निरीक्षक अमरजीत खूंटे सहित जिले के समस्त थाना चौकी प्रभारी एवं कार्यालयीन शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।

प्रधान संपादक