Explore

Search

July 20, 2025 12:28 am

Advertisement Carousel

शराब घोटाले मामले में पूर्व CM भूपेश बघेल का बेटा गिरफ्तार, ईडी ने पांच दिन का लिया रिमांड

रायपुर। शराब घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के लिए पांच दिन के रिमांड पर लिया है। गिरफ्तारी की खबर के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने जमकर विरोध दर्ज कराया। ईडी ने स्पेशल कोर्ट से रिमांड ले लिया है। बात दें कि चैतन्य का आज ही बर्थडे है। आज सुबह से ही पूर्व सीएम के भिलाई स्थित निवास में ईडी की छापामार कार्रवाई चल रही है। चैतन्य की गिरफ्तारी को लेकर प्रदेश में कांग्रेस की राजनीति गरमा गई है।

छत्तीसगढ़ में 3200 करोड़ के शराब घोटाला और महादेव सट्टा एप मामले में ईडी ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास में आज सुबह दबिश दी । सीआरपीएफ जवानों के साथ ईडी के अफ़सर पूर्व सीएम बघेल के भिलाई निवास पहुंचे। दस्तावेजों की पड़ताल के बाद ईडी ने पूर्व सीएम के बेटे चैतन्य को हिरासत में ले लिया है। माना जा रहा है कि घोटाले के संबंध में ईडी ने चैतन्य बघेल को हिरासत में लेकर सीधे स्पेशल कोर्ट पहुंची। कोर्ट में पेश करने के साथ ही ईडी ने चैतन्य से पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने की मांग की। सुनवाई के बाद कोर्ट ने ईडी को पांच दिनों का रिमांड दे दिया है। चैतन्य की गिरफ्तारी की खबर के बाद प्रदेश में राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने जमकर विरोध किया है। पूर्व सीएम के भिलाई स्थित निवास में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ जुटी हुई है।

ईडी की छापामार कार्रवाई के बाद 26 मार्च को सीबीआई ने पूर्व सीएम के निवास पर छापा मारा था। 3200 करोड़ के शराब घोटाला कऔर महादेव सट्टा मामले में छापामारी कार्रवाई चल रही है।
ईडी की दबिश के बाद पूर्व सीएम बघेल ने एक्स पर पोस्ट कर ईडी की छापामार कार्रवाई की जानकारी दी। पूर्व सीएम ने पोस्ट में लिखा है कि विधानसभा में आज अड़ानी के लिए तिबारा में काटे जा रहे पेड़ों का मामला उठना था.
साहेब ईडी भेज दी है। पूर्व सीएम के पोस्ट के बाद पूरे प्रदेशभर में एक बार फिर ईडी की दबिश को लेकर चर्चा छिड़ गई है।

भूपेश ने कहा ना हम डरेंगे और ना झूकेंगे


ईडी की कार्रवाई को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हम इस तरह की कार्रवाई से डरने वाले नहीं है। हम डरेंगे और ना ही झूकेंगे। किसके इशारे पर इस तरह की कार्रवाई हो रही है छत्तीसगढ़ सहित पूरा देश जान और समझ रहा है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS