Explore

Search

July 19, 2025 10:40 pm

Advertisement Carousel

सड़क सुरक्षा मितान सम्मेलन का आयोजन, आईजी संजीव शुक्ला हुए शामिल

जांजगीर-चांपा। जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर एक अहम पहल के तहत सड़क सुरक्षा मितान सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बिलासपुर रेंज के आईजी संजीव शुक्ला विशेष रूप से शामिल हुए। आयोजन स्थल पर एसपी विजय पांडेय, अन्य पुलिस अधिकारी तथा सैकड़ों की संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान सामाजिक सेवा में योगदान देने वाले व्यक्तियों को आईजी संजीव शुक्ला द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इस अवसर पर सड़क सुरक्षा मितानों को विषम परिस्थितियों में घायल व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार देने और उन्हें सुरक्षित रूप से अस्पताल पहुंचाने की प्रक्रिया की जानकारी दी। यह प्रशिक्षण सड़क दुर्घटनाओं में पीड़ितों की जान बचाने में मील का पत्थर साबित हो सकता है।

आईजी संजीव शुक्ला ने कार्यक्रम में कहा सड़क सुरक्षा मितान एक सराहनीय पहल है। इससे दुर्घटनाओं के दौरान त्वरित सहायता मिल सकेगी और सड़क हादसों में कमी लाने की दिशा में यह एक सकारात्मक कदम है।

पुलिस विभाग द्वारा इस आयोजन के माध्यम से लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और समाज को सहभागी बनाने का प्रयास किया गया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS