जांजगीर-चाम्पा। बिलासपुर जिले के रेंज आईजी पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला दो दिवसीय दौरे पर जांजगीर-चाम्पा जिले पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दौरे के पहले दिन शिवरीनारायण थाने का निरीक्षण किया और मिशन सिक्योर सिटी योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के अंतर्गत नगर क्षेत्र की निगरानी अब CCTV कैमरों के माध्यम से की जाएगी।

शिवरीनारायण में जनसहयोग से कुल 16 कैमरे प्रमुख चौक-चौराहों में स्थापित किए गए हैं, जिससे अपराधों की निगरानी और नियंत्रण में मदद मिलेगी। आईजी डॉ. शुक्ला ने मौके पर नवनिर्मित पुलिस बैरक का भी उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भेंट कर पुलिसिंग व्यवस्था को लेकर चर्चा की और सुझाव लिए।


इसके पश्चात आईजी डॉ. शुक्ला चाम्पा थाना पहुंचे, जहां उन्होंने मिशन सिक्योर सिटी की दूसरी इकाई का भी शुभारंभ किया। इसके अलावा वे जिले में आयोजित अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे।

इस पहल से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

प्रधान संपादक