छत्तीसगढ़ ।बिलासपुर जिले में डायल-112 की तत्परता ने एक बार फिर मानवता और सेवा भावना की मिसाल पेश की है। कोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत सेंदरी बस स्टैंड के समीप एक गर्भवती महिला ने 112 वाहन में ही एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया। जच्चा-बच्चा दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं और उन्हें आगे के उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एएसपी ग्रामीण अर्चना झा ने बताया कि घटना बुधवार की सुबह की है जब डायल-112 कोनी ईगल-1 टीम को प्रसव पीड़ा से जूझ रही एक महिला की सूचना मिली। महिला के परिजनों के पास अस्पताल ले जाने का कोई साधन नहीं था। सूचना मिलते ही आरक्षक जितेन्द्र यादव और वाहन चालक गौकरण साहू तत्काल मौके पर पहुंचे और महिला को वाहन में परिजनों के साथ अस्पताल ले जा रहे थे।
रास्ते में महिला की पीड़ा अधिक बढ़ जाने पर परिजनों के अनुरोध पर वाहन को तत्काल रोका गया। इस दौरान डायल-112 टीम ने प्रसव के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई और परिजनों की सहायता से वाहन में ही सुरक्षित प्रसव कराया गया। तत्पश्चात जच्चा और बच्चा को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों की स्थिति सामान्य बताई गई है।
एएसपी झा ने बताया कि डायल-112 को माह जून में प्रसव संबंधी कुल 305 सूचनाएं प्राप्त हुईं जिनमें से दो मामलों में महिलाओं की डिलीवरी रास्ते में ही 112 वाहनों में कराई गई।
प्रसूता महिला और उनके परिजनों ने डायल-112 टीम और बिलासपुर पुलिस की कार्यप्रणाली की प्रशंसा की है तथा उनका आभार प्रकट किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर आईपीएस रजनेश सिंह ने इस सराहनीय कार्य के लिए आरक्षक को शाबाशी दी और उन्हें सम्मानित भी किया।एसएसपी सिंह ने आमजन से अपील की है कि किसी भी आपात स्थिति, दुर्घटना, अपराध या संकट की घड़ी में डायल-112 पर तुरंत कॉल करें। उन्होंने कहा कि बिलासपुर पुलिस आमजनता की सहायता के लिए हर समय तैयार है।

प्रधान संपादक