एसपी भावना गुप्ता ने कहा बिना किसी तथ्य या प्रमाण के सोशल मीडिया पर शासकीय कार्यप्रणाली के खिलाफ भ्रामक पोस्ट करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
बलौदाबाजार-भाटापारा। जिले में हाल के दिनों में सोशल मीडिया के माध्यम से शासकीय खरीदी में गड़बड़ी को लेकर फैल रही अफवाहों पर एसपी ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।एसपी आईपीएस भावना गुप्ता के निर्देश पर बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल की संयुक्त कार्यवाही में अब तक इस विषय से जुड़े पंद्रह सोशल मीडिया लिंक की जांच की जा चुकी है।
जानकारी के मुताबिक इनमें से 2 मामलों में अफवाह फैलाने की पुष्टि होने पर संबंधित व्यक्तियों को नोटिस जारी किया गया है। एसपी ने तो टूक कहा है कि बिना किसी तथ्य या प्रमाण के सोशल मीडिया पर शासकीय कार्यप्रणाली के खिलाफ भ्रामक पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने आम जनता से अपील की है कि किसी भी सूचना की सत्यता की पुष्टि किए बिना उसे सोशल मीडिया पर साझा न करें। ऐसा करने से वे न सिर्फ स्वयं कानूनी परेशानी में पड़ सकते हैं बल्कि समाज में भ्रम और तनाव की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है।
उन्होंने कहा पुलिस सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल पूरे घटनाक्रम पर लगातार नजर बनाए हुए है बिना सच्चाई और झूठे अफवाह फैलाने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।

प्रधान संपादक