बिलासपुर। इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद भी जब नौकरी नहीं मिली, तो मानसिक रूप से परेशान एक युवती ने अपनी छोटी बहन के साथ मिलकर व्यापम की परीक्षा में हाईटेक नकल करने की योजना बनाई। छोटी बहन ने यूट्यूब से स्पाई कैमरा और वॉकी-टॉकी से नकल करने की तकनीक सीखी और दोनों ने परीक्षा में इसका प्रयोग करने की ठानी। लेकिन पुलिस की सतर्कता से योजना नाकाम हो गई और दोनों बहनें अब जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गई हैं।

सरकंडा थाना प्रभारी निलेश पांडेय ने बताया कि रविवार को पीडब्ल्यूडी में सब इंजीनियर की भर्ती परीक्षा का आयोजन पं. रामदुलारे स्कूल, सरकंडा में किया गया था। इसी केंद्र में परीक्षा दे रही जशपुर निवासी अन्नू सूर्या को स्पाई कैमरे और माइक्रोफोन से नकल करते पकड़ा गया। वहीं, परीक्षा केंद्र के बाहर उसकी बहन अनुराधा टैबलेट और वॉकी-टॉकी के साथ पकड़ी गई। पूछताछ में पता चला कि अन्नू ने 2020 में रायगढ़ से बीई किया था और वर्तमान में लोयला स्कूल, कुनकुरी में शिक्षिका थी। उसे नौकरी न मिलने की चिंता सताती रही। छोटी बहन अनुराधा, जिसने अंडमान में 12वीं तक पढ़ाई की थी, ने यूट्यूब से नकल की तकनीक सीखी और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से उपकरण मंगवाए। दोनों ने घर में इसकी प्रैक्टिस भी की। परीक्षा के दिन अनुराधा कार से केंद्र पहुंची, लेकिन जब ड्राइवर ने उसे कान में जवाब बोलते देखा, तो उसे शक हुआ और वह कार से उतार कर चला गया। बाद में एनएसयूआई सदस्य को जानकारी मिली, जिससे पुलिस सक्रिय हुई। पुलिस ने दोनों बहनों को गिरफ्तार कर तीन दिन की रिमांड में लेकर पूछताछ की और फिर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस ने उनके मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त कर लिए हैं। इनकी फोरेंसिक जांच कराई जाएगी ताकि पता चल सके कि डिवाइस कब खरीदे गए, कहां-कहां उपयोग हुए और अन्य कौन-कौन इसमें शामिल हो सकते हैं।

प्रधान संपादक