मंगलम गर्ल्स हॉस्टल का शुभारंभ, सबक ,व्यक्ति को मजबूत बनाते हैं, सफलता से आत्मविश्वास बढ़ता है
मनेद्रगढ़। जीवन में सफलता और विफलता दोनों व्यक्तित्व निर्माण में सहायक है, विफलता से मिले सबक ,व्यक्ति को मजबूत बनाते हैं, सफलता से आत्मविश्वास बढ़ता है जो जीवन को खुशनुमा बनाते हैं- उक्ताशय के विचार सुप्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर चंदन कुमार केवट , सिविल लाइन में नवनिर्मित गर्ल्स हॉस्टल के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में व्यक्त कर रहे थे।
भारत स्वाभिमान मंच एवं चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष स्व विजय पोद्दार की स्मृति मे निर्मित विजय मंगलम गर्ल्स हॉस्टल का शुभारंभ गुजराती समाज के प्रमुख मणि भाई सेजपाल एवं ज्योत्सना बेन के द्वारा किया गया ।इस अवसर पर विशेष वक्ता के रूप में आमंत्रित मोटिवेशनल स्पीकर चंदन केवट ने उपस्थित जन समुदाय को जीवन में सकारात्मक विचार खुद पर भरोसा रखना, हार को हमेशा सीख की तरह देखने और चेहरे पर उम्र की रेखाएं होने पर भी आंखों में युवाओं जैसा उत्साह रखने का प्रेरक वक्तव्य दिया। देश के उज्जवल पाटनी ,पवन खेड़ा जैसे मोटिवेशनल स्पीकर को अपना आदर्श करने वाले चंदन ने उपस्थित जन समुदाय के विचारों को झकझोर कर रख दिया। विजय मंगलम गर्ल्स हॉस्टल की संचालिका रूपा और घनश्याम पोद्दार ,आकाश पोद्दार, ने चंदन केवट का स्वागत स्मृति चिन्ह देकर किया।
“बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ ” की भावना से प्रेरित विजय मंगलम गर्ल्स छात्रावास की संचालिका श्रीमती रुपा पोद्दार ने , कहा गरीब ,प्रतिभाशाली बालिकाओं के लिए यह सर्व सुविधा युक्त आवासीय परिसर महिला सशक्तिकरण एवं ग्रामीण तबके की कमजोर बालिकाओं की प्रतिभा को पहचान कर , उनको प्रोत्साहित करने का कार्य करेगा। शुभारंभ अवसर पर मीनाक्षी, रानी ,अंजलि ,आस्था, आशा, विमला आदि छात्राओं द्वारा आकर्षक छत्तीसगढ़ी डांस प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर शासकीय आयुर्वेदिक विभाग की आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ पूर्णिमा सिंह , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सहायक नेत्र अधिकारी आर डी दीवान शिक्षा विभाग के वरिष्ठ प्राचार्य, उदयभान मिश्रा, शा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलबहरा के प्राचार्य बलराज पाल, डॉ शिवकुमार शुक्ला, जिला निबंध प्रतियोगिता की विजेता प्रतिभागी ऐश्वर्या गर्ग, सेवा निवृत व्याख्याता सतीश उपाध्याय, पतंजलि योग समिति से बलवीर कौर, सुनीता मिश्रा, बबली सिंह, नीलम दुबे, जसवीर सिंह रैना विवेक कुमार तिवारी, अर्चना सेजपाल, ईरा कर, आदि उपस्थित थे। अपने उद्बोधन में डॉ पूर्णिमा सिंह एवं प्राचार्य उदयभान मिश्रा ने – विजय मंगलम छात्रावास को बालिकाओं के भविष्य से जोड़ते हुए,, सर्व सुविधा युक्त परिसर की प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन करते हुए सतीश उपाध्याय ने बताया कि नगर के वरिष्ठ समाजसेवी स्व विजय पोद्दार, चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष, सरस्वती विकास विद्यालय गर्ल्स कॉलेज के संस्थापक सदस्य एवं रेलवे डिवीजन में डी यू आर सीसी सदस्य भी थे, जिनकी स्मृति में सिविल लाइन स्थित विजय मंगलम गर्ल्स हॉस्टल का नामकरण किया गया है। बालिका शिक्षा एवं महिला सशक्तिकरण की मूल भावना पर केंद्रित विजय मंगलम गर्ल्स हॉस्टल के शुभारंभ के अवसर पर संगीत संध्या में गायक उपकार शर्मा, आकाश पोद्दार चंदन केवट जसवीर सिंह रैना बलवीर कौर ,पिंकी रैना अपने गाने की शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में पोद्दार परिवार के सभी परिजन गुजराती समाज के प्रमुख वरिष्ठ सदस्य श्री मणि भाई सेजपाल, वार्ड पार्षद अनिल प्रजापति उपस्थित थे। आमंत्रित समस्त अतिथियों का आभार घनश्याम पोद्दार रूपा पोद्दार ने किया।
 
				प्रधान संपादक





 
								 
															
 
		
		
	 
		
		
	 
		
		
	 
		
		
	 
		
		
	 
		
		
	 
		
		
	 
		
		
	 
		
		
	 
		
		
	 
		
		
		 
		
		
		 
		
		
		 
		
		
		 
		
		
		