Explore

Search

October 23, 2025 6:31 pm

दिल्ली साइबर पुलिस बनकर महिला को डिजिटल अरेस्ट, 2.83 करोड़ रुपये की साइबर ठगी

रायपुर।राजधानी रायपुर में एक 63 वर्षीय महिला से खुद को दिल्ली साइबर पुलिस अधिकारी बताकर अज्ञात साइबर ठगों ने करीब 2 करोड़ 83 लाख 65 हजार रुपये की धोखाधड़ी कर ली। आरोपियों ने महिला को वीडियो कॉल के माध्यम से “डिजिटल अरेस्ट” में लेकर 20 दिनों तक लगातार विभिन्न बैंक खातों में बड़ी राशि ट्रांसफर करवाई।

पुलिस के अनुसार, पीड़िता सोनिया हंसपाल, निवासी सफायर ग्रीन कॉलोनी आमासिवनी, को 21 मई को एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने स्वयं को एसबीआई कस्टमर केयर का अधिकारी बताया और क्रेडिट कार्ड भुगतान लंबित होने की बात कही। इसके बाद महिला को एक अन्य नंबर से वीडियो कॉल किया गया, जिसमें कॉल स्क्रीन पर Delhi Cyber Wing लिखा हुआ था।

वीडियो कॉल पर मौजूद व्यक्ति ने खुद को दिल्ली पुलिस का अफसर बताया और महिला को धमकी दी कि उसके आधार कार्ड से कई फर्जी बैंक खाते खोले गए हैं तथा वह मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संलिप्त है। महिला को कथित डिजिटल अरेस्ट में रखते हुए आरोपियों ने उससे बैंक खातों की जानकारी मांगी और लगातार डराकर कुल 12 बार में 2.83 करोड़ रुपये की राशि विभिन्न खातों में ट्रांसफर करवाई।

पीड़िता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, NSA AGRO ORGANIC, BRUSUSH DATA SOLUTIONS, MR MAXX CLEAN, SHRI NAARAYANI INFRA और SLAMIONE IT SOLUTION जैसी निजी कंपनियों के खातों में रकम ट्रांसफर की गई। बाद में जब महिला ने अपनी राशि वापस मांगी तो आरोपियों ने संवाद बंद कर दिया और व्हाट्सएप पर मैसेज भेजा और उसमे लिखा कि आपके साथ फ्रोड हो गया है।

रायपुर विधानसभा थाना पुलिस ने 12 जुलाई को महिला की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धोखाधड़ी संबंधी धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि जिन खातों में धनराशि भेजी गई है, उनकी जानकारी संबंधित बैंकों से प्राप्त की जा रही है और साइबर सेल की सहायता से आरोपियों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS