Explore

Search

July 22, 2025 1:44 am

बाइक का नंबर स्कूटी पर लगाकर तोड़े सिग्नल, महिला की शिकायत पर युवक गिरफ्तार

बिलासपुर। शहर में एक युवक ने दूसरे की बाइक का नंबर अपनी स्कूटी पर लगाकर सड़कों पर नियमों की धज्जियां उड़ाई। वह लगातार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता रहा और चालान असली बाइक मालिक के पते पर भेजे जाते रहे। इस मामले में बाइक मालिक की मां ने सिविल लाइन थाने में शिकायत की, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।


सिरगिट्टी क्षेत्र के अन्नपूर्णा कॉलोनी, गणेश नगर की रहने वाली ज्योत्सना पाल ने धोखाधड़ी की शिकायत की है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपने बेटे अनुदीप पाल के नाम से एक बाइक खरीदी है। मार्च 2024 में उनके पते पर तीन सवारी के उल्लंघन का चालान पहुंचा। जब उन्होंने चालान देखा तो उसमें जिस वाहन की तस्वीर थी, वह स्कूटी थी लेकिन उस पर उनके बेटे की बाइक का नंबर प्लेट लगा हुआ था। चालान में जुर्माना राशि उन्होंने भर दी, लेकिन इसके बाद नवंबर 2024 से जून 2025 के बीच चार और चालान उनके पते पर पहुंचे, जिनमें रेड सिग्नल जंप करना, रॉन्ग साइड वाहन चलाना और तीन सवारी ले जाना जैसे यातायात उल्लंघन थे। सभी चालानों में वही स्कूटी नजर आ रही थी, लेकिन नंबर उनकी बाइक का था। महिला ने पहले इसकी शिकायत यातायात थाना और फिर आईटीएमएस कार्यालय में की। जांच के बाद स्पष्ट हुआ कि अमेरी, थाना सकरी निवासी सुमीत बंजारे नामक युवक स्कूटी में उनकी बाइक का नंबर लगाकर घूम रहा है और लगातार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहा है। ज्योत्सना पाल की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS