Explore

Search

July 22, 2025 2:00 am

छेड़छाड़ का आरोप लगाकर युवक की पिटाई, जान बचाकर भागा तो डबरी में गिरकर मौत

बिलासपुर। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के नयापारा फदहाखार जंगल में शनिवार की शाम एक युवक की लाश संदिग्ध अवस्था में मिली। मृतक की पहचान गणेश नगर निवासी कैलाश ध्रुव (27) के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि कैलाश पर मोहल्ले की एक युवती से लगातार छेड़छाड़ करने का आरोप था। शुक्रवार की शाम युवती के परिजनों और मोहल्ले के कुछ युवकों ने उसकी जमकर पिटाई की थी। मारपीट के बाद वह किसी तरह वहां से भाग निकला था, जिसके बाद शनिवार को उसका शव जंगल की डबरी में मिला।


सरकंडा सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि शुक्रवार शाम को कैलाश के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की सूचना दी थी। पुलिस उसकी तलाश कर ही रही थी कि शनिवार की शाम सूचना मिली कि फदहाखार जंगल में एक युवक की लाश पड़ी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कैलाश के रूप में की। उसके शरीर पर चोट के निशान थे। पूछताछ में सामने आया है कि शुक्रवार की शाम मोहल्ले में कैलाश का कुछ लोगों से विवाद हुआ था। इसी दौरान उसे पकड़कर पीटा गया। मारपीट से जान बचाकर कैलाश वहां से भाग गया था। आशंका है कि भागते समय वह जंगल में बनी डबरी में गिरा और उसकी मौत हो गई। सिरगिट्टी टीआई किशोर केंवट ने बताया कि शव पानी में आधा डूबा हुआ मिला है। परिजनों की मौजूदगी में पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रविवार को पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस ने घटना में शामिल होने के संदेह पर आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। सभी से अलग-अलग पूछताछ की जा रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS