Explore

Search

October 16, 2025 3:50 pm

256 वाहनों की हुई नीलामी , सरकार के खाते में जमा हुए 13.84 लाख

बलौदाबाजार। जिले के विभिन्न थाना-चौकी में 28 पुलिस एक्ट के तहत जप्त किए गए वाहनों की नीलामी से शासन को 13 लाख 84 हजार का राजस्व प्राप्त हुआ है। यह नीलामी पुलिस एसपी भावना गुप्ता के निर्देशन में शुक्रवार को थाना भाटापारा ग्रामीण परिसर में आयोजित की गई।

एसपी भावना गुप्ता ने बताया कि नीलामी प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए कार्यपालिक दंडाधिकारी, एसडीएम बलौदाबाजार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था। उनके साथ एसडीओपी भाटापारा, डीएसपी ट्रैफिक, आरटीओ, तहसीलदार, आरआई तथा एमटीओ सहित समिति गठित कर नीलामी कराई गई। नीलामी में कुल 256 दोपहिया व चारपहिया वाहनों की बोली लगाई गई। निलामी में 380 बोलीदाता शामिल हुए। सबसे अधिक 2.30 लाख की बोली लगी। निलामी सुबह 10:00 बजे शुरू होकर दोपहर 5:30 बजे तक चला। लदावा वाहनों की नीलामी के लिए एक जुलाई को विज्ञापन जारी किया गया था। साथ ही बलौदाबाजार पुलिस के फेसबुक पेज पर भी इसकी सूचना दी गई थी। इच्छुक प्रतिभागियों से दोपहिया वाहन के लिए दो हजार और चारपहिया वाहन के लिए पांच हजार का डिमांड ड्राफ्ट अनिवार्य किया गया था। इसे सात जुलाई तक जमा कराना था। नीलामी में सफल बोलीदाताओं को सात दिन के भीतर तय राशि जमा करनी होगी। मौके पर ही वाहनों से संबंधित आवश्यक कागजी प्रक्रिया भी की गई।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS