Explore

Search

September 8, 2025 7:54 pm

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

नशीली दवा बेचने वाली महिला समेत तीन गिरफ्तार, पश्चिम बंगाल से आकर कर रहे थे कारोबार

सिमगा। पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 3900 नग नशीली टेबलेट के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से नशीली गोलियों के अलावा एक स्कूटी वाहन और मोबाइल भी जब्त किया गया है। आरोपियों में एक महिला शामिल है। वहीं, एक युवक पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। सभी अलग-अलग शहरों से आकर सिमगा से नशीली दवाओं का कारोबार कर रहे थे।


एसपी आईपीएस भावना गुप्ता ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग सिमगा क्षेत्र में नशीली टेबलेट की बिक्री कर रहे हैं। इस पर एएसआई संपत महापात्र, प्रधान आरक्षक अरविंद राय, प्रदीप शुक्ला, आरक्षक चंद्रिका वर्मा, जितेंद्र कुर्रे और महिला आरक्षक लखेश्वरी कुर्रे की टीम ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को धरदबोचा। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद फरीद उर्फ रिंकू खान (32) निवासी हावड़ा, पश्चिम बंगाल, ममता प्रधान (42) निवासी प्रेम नगर थाना पंडरी रायपुर और सैयद साहिल (22) निवासी इमामबाड़ा सिमगा के रूप में हुई है। पूछताछ में पता चला कि ये आरोपी नशीली टेबलेट की बिक्री कर रहे थे और सिमगा को केंद्र बनाकर नशे का कारोबार चला रहे थे। आरोपियों की स्कूटी और मोबाइल को भी जब्त किया गया है। आरोपियों के खिलाफ सिमगा थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। तीनों आरोपियों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS