Explore

Search

July 31, 2025 11:47 am

नशे के कारोबार से कमाई संपत्ति को करें जब्त: एसएसपी विजय अग्रवाल


भिलाई। कंट्रोल रूम में शुक्रवार को एसएसपी विजय अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारी शामिल हुए। एसएसपी ने 14 बिंदुओं पर बारीकी से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने नशे के कारोबार से कमाई संपत्ति की जांच कर जब्त करने के आदेश दिए हैं।

कंट्रोल रूम में आयोजित बैठक में लंबित शिकायतों, पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायतों, विभागीय व प्राथमिक जांच, एक जुलाई 2024 से पूर्व के लंबित अपराध, चालान, धारा 173(8) के मामलों, 60 से 90 दिन से अधिक समय से लंबित मामलों के शीघ्र निराकरण पर बल दिया गया। इस दौरान गुंडा, निगरानी व जिलाबदर बदमाशों पर प्रभावी नियंत्रण, एक अप्रैल 2025 के बाद एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपियों द्वारा अर्जित संपत्ति की पहचान कर उसे अटैच करने संबंधी प्रस्तावों पर चर्चा हुई। सफेमा एक्ट के तहत संपत्ति जब्ती की कार्रवाई आगे बढ़ाने, सेंट्रल स्टोर में जप्त एनडीपीएस सामग्री के लंबित मामलों को निपटाने की दिशा में आवश्यक पहल करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा जमीन विवादों से जुड़े काउंटर केस, बाउंड ओवर कार्रवाई की संख्या तथा लंबित विधानसभा प्रश्नों की अद्यतन स्थिति की भी समीक्षा की गई। एसएसपी ने सभी अधिकारियों को लंबित प्रकरणों के शीघ्र और समयबद्ध निराकरण के निर्देश दिए। इस बैठक में एएसपी सिटी सुखनंदन राठौर, अभिषेक झा, पद्मश्री तंवर, सीएसपी दुर्ग एलेक्जेंडर किरो, सीएसपी भिलाई सत्यप्रकाश तिवारी, सीएसपी छावनी हरीश पाटिल, डीएसपी अजय सिंह, विनोद कुमार मिंज, चंद्रप्रकाश तिवारी समेत राजपत्रित अधिकारी मौजूद रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS