दुर्ग। अवैध रूप से हुक्का पिलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर मंगलवार को दुर्ग और भिलाई के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चलाए गए अभियान में सात आरोपियों को पकड़ा गया है। इनके कब्जे से सात लाख रुपये की हुक्का और इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट से जुड़ी सामग्री जब्त की गई है। कार्रवाई सुपेला, भिलाई नगर, मोहन नगर थाना और स्मृतिनगर चौकी पुलिस द्वारा की गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग और भिलाई में पान दुकानों व डेली नीड्स स्टोर्स के माध्यम से चोरी-छिपे लोगों को हुक्का पिलाने की सूचना पुलिस को लगातार मिल रही थी। इस पर आठ जुलाई को एक साथ कई जगह दबिश दी गई। मोहन नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड दुर्ग स्थित एसएसडी डेली नीड्स के संचालक रोहित जसवानी के पास से 3.52 लाख रुपए की इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट, हुक्का पार्ट्स और अन्य सामग्री जब्त की गई। वहीं, भिलाई नगर थाना क्षेत्र के सिविक सेंटर स्थित गुलेरी पान दुकान में अंकित उपाध्याय द्वारा ग्राहकों को हुक्का पिलाते पाया गया। मौके से हुक्का पीने की सामग्री और अलग-अलग फ्लेवर की अबजल कंपनी की नशीली तंबाकू जब्त की गई। इसी तरह सुपेला थाना क्षेत्र के नेहरू नगर स्थित प्यूमेल डेली नीड्स के संचालक हरिश तलरेजा, स्मृतिनगर चौकी क्षेत्र के वंश पान पैलेस संचालक कैलाश धनकुटे, कैलाश डेली नीड्स के कैलाश बिसाई, लक्की चंदानी और लक्ष्मीकांत दुबे को भी अवैध हुक्का सामग्री रखने और सेवन कराने के आरोप में पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

प्रधान संपादक