जांजगीर-चांपा।जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर एक अनोखी और सराहनीय पहल करते हुए जांजगीर-चांपा पुलिस ने ऑपरेशन उपहार अभियान का शुभारंभ किया। एसपी विजय पाण्डेय के मार्गदर्शन में शुरू किए गए इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करना और यातायात नियमों के पालन को बढ़ावा देना है।
इस अभियान के दौरान एसपी विजय पांडे स्वयं वाहन चालको से बातचीत की और उन्हें अपने हाथो से हेलमेट पहनाया ।उसी तरह पुटपुरा चौक और अकलतरा चौक हाइवे रोड में ट्रैफिक पुलिस द्वारा 50 दोपहिया वाहन चालकों को निःशुल्क हेलमेट वितरित किए गए। इस अवसर पर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए यह संदेश भी दिया गया कि हेलमेट एक ऐसा उपहार है जो जीवनभर की सुरक्षा देता है।

इस अभियान के तहत एसपी विजय पांडे ने हेलमेट उपहार में देने की अपील करते हुए कहा कि जन्मदिन शादी की सालगिरह या अन्य विशेष अवसरों पर एक दूसरे को हेलमेट उपहार में दें। यह न सिर्फ एक जिम्मेदार नागरिक की पहचान है बल्कि जीवन रक्षा की दिशा में भी ये कदम महत्वपूर्ण है।
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात उदयन बेहार सहित ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों ने लोगों को हेलमेट पहनने सीट बेल्ट लगाने नो पार्किंग का पालन करने नशे में वाहन न चलाने और नाबालिग बच्चों को वाहन न सौंपने के प्रति जागरूक किया।
ऑपरेशन उपहार में जनसहयोग से स्थानीय वाहन एजेंसियों आनंद हीरो एजेंसी गट्टानी होंडा जांजगीर बलौदा हीरो एजेंसीऔर भगवती होंडा अकलतरा ने भी योगदान देते हुए पुलिस को हेलमेट प्रदान किए जिन्हें ट्रैफिक पुलिस द्वारा आमजन को वितरित किया गया।
एसपी विजय पांडे ने आमजनों से अपील की कि सड़क में दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करें।वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करे साथ में सभी आवश्यक दस्तावेज रखें और ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करते हुए अपने प्रियजनों को सुरक्षित भविष्य के लिए हेलमेट भेंट करें।

प्रधान संपादक