केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास राज्यमंत्री तोखन साहू ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत छत्तीसगढ़ के बिल्हा ब्लॉक के परसदा भटगांव में पौधरोपण किया
धरती मां को समर्पित 3.75 लाख पौधे : पर्यावरण की ओर कदम,कलेक्टर और एसएसपी ने वेदपरसदा में किया पौधारोपण
बिलासपुर।पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अहम कदम बढ़ाते हुए केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास राज्यमंत्री तोखन साहू ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत छत्तीसगढ़ के बिल्हा ब्लॉक के परसदा भटगांव में पौधरोपण किया। इस अवसर पर राज्य और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों समेत जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिलेभर में कुल 3.75 लाख से अधिक पौधे लगाए गए।
कार्यक्रम के दौरान बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक जनपद अध्यक्ष राम कुमार कौशिक कलेक्टर आईएएस संजय अग्रवाल सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने छायादार व फलदार पौधे रोपे। अभियान के तहत वनन उद्यान पंचायत एवं ग्रामीण विकास और नगरीय प्रशासन विभाग के समन्वय से सभी ब्लॉक मुख्यालयों स्कूलोंन आंगनबाड़ी केन्द्रों सड़क किनारों और गोठानों में बड़े पैमाने पर पौधरोपण किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री साहू ने कहान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया यह अभियान मातृत्व को समर्पित है। पेड़ों के माध्यम से हम प्रकृति और अपनी मां दोनों का सम्मान कर सकते हैं।उन्होंने पेड़ों को धरती माता का श्रृंगार बताते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण की अपील की।
बिल्हा विधायक कौशिक ने कहा कि पौधरोपण केवल आज की आवश्यकता नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए निवेश है। उन्होंने कहा कि पेड़ लगाने के साथ उनकी सुरक्षा और देखभाल भी आवश्यक है। वहीं, कलेक्टर अग्रवाल ने गिरते जलस्तर पर चिंता जताते हुए आमजन से पर्यावरण संरक्षण में भागीदारी की अपील की।

इस अवसर पर जहाँ शहीद विशुनदास कुर्रे के परिवार को सम्मानित किया गया वहीं बिल्हा ब्लॉक में 500 पौधे लगाने वाले हवेंद्र निर्णयजेक को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त, मस्तूरी ब्लॉक के वेदपरसदा में कलेक्टर आईएएस संजय अग्रवाल एवं एसएसपी आईपीएस रजनेश सिंह ने भी पौधरोपण किया। पूरे जिले में ब्लॉक मुख्यालयोंन नगरीय निकायों आंगनबाड़ी केन्द्रों स्कूलों तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के आवास परिसरों में सघन पौधरोपण किया गया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य डॉ गोविंद यादव, पुनीता डहरिया, एसडीएम बजरंग वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।

प्रधान संपादक