रायपुर। पुलिस की ओर से नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। सरस्वती नगर थाना क्षेत्र के विरदी कॉलोनी स्थित कोटा मैदान के पास डोडा बेचने की फिराक में घूम रहे अंतर्राज्यीय तस्कर को एसीसीयू और सरस्वती नगर पुलिस की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी पंजाब के तरनतारन का रहने वाला है। आरोपी के कब्जे से दो किलो प्रतिबंधित मादक पदार्थ डोडा और एक मोबाइल जब्त किया गया है।
एसीसीयू की टीम को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति विरदी कॉलोनी स्थित कोटा मैदान के पास डोडा बेचने की फिराक में घूम रहा है। इस पर पुलिस की टीम ने मौके पर घेराबंदी कर अरोपी जर्मन सिंह निवासी तरनतारन पंजाब को पकड़ लिया। उसके कब्जे से दो किलो प्रतिबंधित मादक पदार्थ डोडा और एक मोबाइल जब्त किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को आरोपी की गिरफ्तारी के दौरान यह भी पता चला कि जर्मन सिंह ने डोडा की खेप राजस्थान के झालावाड़ निवासी ओम प्रकाश शर्मा उर्फ पप्पू से खरीदी थी। ओम प्रकाश को पहले ही थाना आमानाका पुलिस ने 30 जून को डोडा और करीब साढ़े चार लाख की मशरूका के साथ गिरफ्तार कर लिया था। आईजी अमरेश मिश्रा एवं एसएसपी डॉ. उमेद सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे इस विशेष अभियान में फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकेज के आधार पर अन्य तस्करों की तलाश जारी है। इस कार्रवाई में एएसपी डीआर पोर्ते, संदीप मित्तल, सीएसपी अमन कुमार झा, डीएसपी संजय सिंह के मार्गदर्शन में निरीक्षक रविन्द्र यादव, परेश पांडे, उपनिरीक्षक तुलसी भारद्वाज, राजेंद्र कंवर सहित संयुक्त टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

प्रधान संपादक