Explore

Search

July 7, 2025 3:49 pm

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

ऑपरेशन शंखनाद: 37 मवेशियों को तस्करों के कब्जे से कराया मुक्त, एक गिरफ्तार

128 से अधिक आरोपियों की गिरफ्तारी , 1100 से अधिक मवेशियों को तस्करों कराया गया मुक्त


जशपुर। ऑपरेशन शंखनाद के तहत जशपुर पुलिस ने एक बार फिर गौ-तस्करी पर करारा प्रहार करते हुए 37 नग मवेशियों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया है। इस दौरान एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया है। एक मामला थाना सिटी कोतवाली और दूसरा मामला चौकी मनोरा क्षेत्र का है।


एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि 30 जून को सिटी कोतवाली थाने में सूचना मिली कि भारी संख्या में गौवंशों को किनकेल, हाथीसार जंगल के रास्ते झारखंड ले जाया जा रहा है। इस पर पुलिस टीम ने जंगल में घेराबंदी की, जहां 21 नग गौवंशों को बेरहमी से हांकते हुए पाया गया। पुलिस को देख तस्कर फरार हो गए, पर सभी गौवंशों को सकुशल बरामद कर उपचार कराया गया। मामले में शामिल आरोपियों की पहचान कर ली गई है। आरोपियत की तलाश की जा रही है। वहीं, दूसरी ओर बुधवार की सुबह चौकी मनोरा पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग ग्राम बोरोकोना जंगल से 16 नग गौवंशों को पैदल हांकते हुए गोविंदपुर झारखंड की ओर ले जा रहे हैं। पुलिस ने ग्राम खरवाटोली के पास जंगल में घेराबंदी कर एक आरोपी गजिंदर लोहरा (38) निवासी गोविंदपुर थाना जारी, जिला गुमला झारखंड को मौके से गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 16 गौवंश बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ग्राम लोधमा निवासी अफसर खान के कहने पर गौवंशों को झारखंड ले जा रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। आरोपी को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है।इस कार्रवाई में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी आशीष कुमार तिवारी, एएसआई दिलबंधन राम, आरक्षक विनोद तिर्की व रामप्रसाद यादव तथा चौकी मनोरा प्रभारी एसआई दिनेश पुरैना, प्रधान आरक्षक प्रीतम टोप्पो, आरक्षक जगजीवन यादव व भीखराम की सराहनीय भूमिका रही।


अब तक 11 सौ मवेशियों को कराया गया मुक्त


एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि गौ तस्करी पर लगाम कसने ऑपरेशन शंखनाद अभियान चलाया जा रहा है। ऑपरेशन को मिल रह सफलता के बाद अब आम लोगों की ओर से भी मवेशी तस्करी के मामले में पुलिस को सूचनाएं दी जा रही है। पुलिस ने अभियान के तहत अब तक 1100 से अधिक मवेशियों को तस्करों के कब्जे से मुक्त कराया है। इन मामलों में 128 से ज्यादा आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। कई तस्करों की तलाश की जा रही है।एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन शंखनाद के तहत गौ-तस्करी के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS