Explore

Search

October 18, 2025 12:00 pm

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान से संवरा जनजातीय परिवारों का भविष्य

सैकड़ों हितग्राहियों को मिला शासकीय योजनाओं का लाभ,योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई

बिलासपुर। केंद्र सरकार की महत्त्वाकांक्षी पहल धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जनजातीय क्षेत्रों में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ शिविरों के माध्यम से दिया जा रहा है। इसी क्रम में जिले के कोटा विकासखंड के ग्राम पंचायत चपोरा में विशेष शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में जनजातीय परिवारों ने भाग लिया और विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त किया।

15 जून से शुरू हुए इस अभियान के समापन अवसर पर आयोजित इस शिविर में कुल 25 आयुष्मान भारत कार्ड, 02 वय वंदन कार्ड (70 वर्ष से अधिक आयु के लिए) बनाए गए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 121 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिनमें से 11 सिकल सेल रोगी चिन्हित किए गए। 05 मामलों को उच्चतर इलाज के लिए रेफर किया गया, जबकि 02 निश्चयमित्र सेवाएं प्रदान की गईं।

पशुपालन को मिला बढ़ावा

पशुधन विकास विभाग द्वारा बकरी पालन, मुर्गी पालन तथा सूअर पालन पर जानकारी दी गई। विभाग को कुल 85 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से कई का स्थल पर ही निराकरण कर दिया गया।

प्रमाण पत्र और आधार से जुड़ी सेवाएं भी उपलब्ध

शिविर में 03 जाति निवास, आय प्रमाण-पत्र के आवेदन प्राप्त हुए। 01 नया राशन कार्ड बनाया गया, वहीं 03 नए आधार कार्ड बनाए गए और 02 आधार सुधार कार्य किए गए।

ग्राम स्तर पर समन्वय और समाधान

शिविर की अध्यक्षता ग्राम पंचायत चपोरा की सरपंच श्रीमती दीपमाला आर्मो ने की। उप सरपंच श्री गुलजार सिंह राजपूत, जनपद सदस्य श्री दुर्गा हरिशंकर यादव, पंचगण, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी शिविर में उपस्थित रहे।

शिविर के प्रभारी अधिकारी खाद्य निरीक्षक श्री आशीष सिंह दिवान एवं सहायक अधिकारी श्री दीपचंद खलखो, श्री आर. के. मसराम (कार्यालय सहायक, आयुक्त आदिवासी विकास विभाग) सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गईं और विभागीय योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS