Explore

Search

September 6, 2025 7:53 pm

संकल्प और जुनून से मुश्किल रास्ते भी हो जाते हैं आसान – कलेक्टर आईएएस अंकित अस्थाना

283 मेधावी विद्यार्थियों को मिला आनन्दम् ब्राइट गोल्ड मेडल और प्रशस्ति पत्र

मुरैना ।मध्य प्रदेश राज्य आनंद संस्थान से संबद्ध आचार्य आनंद क्लब और ब्राइट कैरियर एकेडमी के सहयोग से बुधवार को कलेक्टर अंकित अस्थाना और कमांडेंट राकेश सगर आईपीएस बटालियन 2 ग्वालियर के आतिथ्य में बृहद मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह ब्राइट कैरियर प्रांगण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में 283 विद्यार्थियों को मेधावी आनंदम् ब्राइट गोल्ड मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर डॉ प्रगति शर्मा प्राचार्य, एस डी एम राम निवास सिकरवार, बीआरसी आर एस सिकरवार, पूर्व बीआरसी वीरेंद्र सिंह तोमर कार्यक्रम संयोजक सुधीर आचार्य, अध्यक्ष अरविंद मावई, फिजियोथैरेपिस्ट डॉ सुशील कुमार उपस्थित थे।
सरस्वती वंदना पूजन के साथ प्रारंभ हुए बृहद कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभव साझा किये। उन्होंने कहा कि हाई स्कूल और इंटरमीडिएट सफलता का पहला पड़ाव होते हैं। जितनी मेहनत यहां करके पहुंचे हैं उससे और ज्यादा मेहनत करके विद्यार्थियों को यहां न रुककर आगे बढ़ना चाहिये। जिसके लिये अधिक ऊर्जा शक्ति और संकल्प की जरूरत होगी। आपका दृढ़ संकल्प और जुनून ही आपकी सफलता को आसान बनायेगा। उन्होंने कहा कि आचार्य आनंद टीम द्वारा युवाओं के लिए इस तरह के प्रोग्राम किया जाना सराहनीय पहल है।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आईपीएस राकेश सगर कमांडेंट बटालियन टू ग्वालियर ने कहा कि जिन विद्यार्थियों को लगता है की बड़े शहरों और सुविधाओं के बीच ही बड़ी सफलता मिलती हैं उन्हें खुद व खुद समझ आ गया होगा कि अगर वह ठान लें तो किसी भी स्थिति में,गांव देहात में रहकर भी अच्छी सफलता पाई जा सकती है आप विद्यार्थियों का मेधावी होना इस बात का सबसे बड़ा प्रमाण है। आईपीएस श्री राकेश सगर ने आगे कहा कि सुधीर आचार्य और उनकी टीम और ब्राइट कैरियर संस्था आपको आगे बढ़ाने के लिए बहुत सुंदर प्रोत्साहन का कार्य कर रहे हैं लेकिन मेरी एक चिंता है कि मैं विद्यार्थियों में बढ़ती मोबाइल के उपयोग और नशे की प्रवृत्ति के प्रति में सचेत करना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि मोबाइल का उपयोग केवल ज्ञान अर्जन के लिए करें उसके दुरुपयोग से बचे हैं और किसी भी प्रकार का नशा आपकी ऊर्जा आपके मेधावी पन को बड़ी क्षति पहुंचा सकता है इसलिए नशे से दूर रहें।
इस अवसर पर सीबीएसई, मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के शासकीय अशासकीय अंबाह पोरसा दिमनी बानमोर जोरा के लगभग 300 विद्यार्थियों को एवं नगर से नीट परीक्षा में चयनित अनुराग सिंह तोमर, विवेक सिंह तोमर, हार्दिक गोयल, तथा जूनियर डांस चौंपियनशिप में नेपाल से गोल्ड मेडल जीतकर लौटी मानवी शर्मा, जीएसटी विभाग मुंबई में चयनित आशुतोष शुक्ला नीति आयोग दिल्ली के लिए चयनित हर्ष जैन का भी सम्मान किया गया। संचालन विश्व नाथ गुर्जर ने और आभार रविशकांत कटारे ने किया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS